नई दिल्ली। ISSF Shooting World Cup: भारत के लिए आज के दिन की शुरूआत आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में शानदार रही है। भारतीय शूटर्स ने आज अभी तक देश के लिए एक गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीता है। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में पार्थ माखीजा, अर्जुन बाबुता और तुषार माने ने गोल्ड मैडल पर निशाना लगाया। जबकि 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के महिला वर्ग में भारतीय महिलाओं ने सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। महिला टीम में इलावेनिल वलारिवन, मेहुली घोष और रमिता जिंदल शामिल थीं। अर्जुन बाबुता, तुषार माने और मेहुली घोष अभी तक विश्व कप में दो-दो गोल्ड मैडल अपने नाम कर चुके हैं।
#TeamIndia🇮🇳 On A Medal Rush 🔥🔥
Our young shooters begin their day with 2️⃣ medals at the ongoing @ISSF_Shooting 2022 World Cup, Changwon
🥇10m Air Rifle Men’s Team @Paarthmakhija26 @arjunbabuta #TusharMane
🥈10m Air Rifle Women’s Team @elavalarivan @GhoshMehuli #Ramita pic.twitter.com/zcl7yf5xzS
— SAI Media (@Media_SAI) July 14, 2022
इससे पहले, बुधवार को 10 मीटर एयर राइफल के मिश्रित इवेंट में भारत के शिवा तुषार माने और मेहुली घोष की जोड़ी ने गोल्ड मैडल जीता। वहीं, पलक और शिवा नरवाल की जोड़ी को कांस्य पदक मिला। मेहुली और तुषार की भारतीय जोड़ी ने हंगरी के इस्तजर और इस्तवान पेन की जोड़ी को 17-13 के अंतर से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
World Athletics Championships: इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, टोक्यो की सफलता दोहराने की उम्मीद
ISSF Shooting World Cup 2022 के पहले ही दिन युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन ने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेनिस्की को एक तरफा अंदाज में 17-9 से हराकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। सीनियर टीम के लिए यह अर्जुन का पहला गोल्ड था। उन्होंने अज़रबैजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।
Singapore Open 2022 : सिंधू-साइना दूसरे दौर में, मंजूनाथ ने श्रीकांत को हराकर किया धमाका
दरअसल, सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाली आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप से पहले, चांगवोन मीट साल 2022 के आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF Shooting World Cup) का अंतिम चरण है। राइफल, पिस्टल और शॉटगन तीनों स्पर्धाओं को मिलाकर कुल 30 से अधिक भारतीय निशानेबाज इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं। शूटिंग विश्व कप में व्यक्तिगत स्पर्धाओं के अलावा टीम और मिश्रित प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।