AFC Asian Cup qualification में आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

0
341
football India will take on Afghanistan today in AFC Asian Cup qualification sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। AFC Asian Cup qualification:भारतीय फुटबॉल टीम आज अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में टीम आज अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर एशिया कप क्वालिफायर्स में अंक तालिका में आगे बढ़ना चाहेगी। भारत ने पहले मैच में कंबोडिया के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मैच हांगकांग से 2-1 से हार चुकी है। यह मैच अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का होगा। यदि अफगानिस्तान की टीम हारती है, तो वह एशिया कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।

Hockey FIH Pro League: भारतीय टीम का यूरोप दौरा आज से, बेल्जियम से भिड़ंत

37 वर्षीय सुनील छेत्री चाहेंगे कि अफगानिस्तान को हराकर क्वालिफाई (AFC Asian Cup qualification) करने के लिए अपना दावा मजबूत करें। इसके बाद क्वालिफाइंग राउंड का अंतिम मैच भारत को हांगकांग से खेलना होगा। वहीं, हांगकांग और कंबोडिया का मुकाबला भी शनिवार को होगा। भारत का मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा।

इन खिलाड़ियों पर निगाह

AFC Asian Cup qualification में लगातार दूसरी बार जगह बनाने के लिए भारत की निर्भरता सुनील छेत्री पर है। इसके अलावा लिस्टन कॉलेको, मनवीर सिह, उदंता सिंह, आशिक कुरुनियान और रोशन सिंह पर निगाहें टिकी रहेंगी।

Commonwealth Games 2022 नहीं खेल सकेंगी Mary Kom, चोट के कारण ट्रायल से हटीं

मेसी से चार गोल पीछे

सक्रिय फुटबॉल खेल रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में सुनील छेत्री 82 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और लियोनेल मेसी (86) से ही पीछे हैं। यदि छेत्री आगामी दो मैचों में चार गोल करते हैं तो वह मेसी की बराबरी कर लेंगे। वहीं, पांच गोल करते वहीं मेसी को पीछे छोड़ सकते हैं।

कोच बोले-छेत्री के साथ ही हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी

भारतीय कोच स्टिमैक ने कहा कि मैं यह जवाब देते हुए थक गया हूं कि छेत्री के बाद कौन टीम को लीड करेगा। उन्होंने कहा कि छेत्री लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी हैं, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। अफगानिस्तान के लिए करो या मरो के इस मुकाबले में भारत की बैकलाइन अहम भूमिका निभाएगी। रोशन सिंह, संदेश झिंगान, अनवर अली और आकाश मिश्रा ने कंबोडिया के खिलाफ हुए मैच में दमदार प्रदर्शन किया था।

IPL Media Rights: अमेजन पीछे हटा, अब रिलायंस सहित ये 7 कंपनियां दौड़ में

दमदारी से खेलेंगे: दस्तगीर

अफगानिस्तान के कोच अनूश दस्तगीर ने कहा कि हम दमदारी से खेलेंगे। वर्ल्डकप क्वालिफायर में हमने भारत से 1-1 से ड्रॉ खेला था। हांगकांग से मिली हार के बारे में दस्तगीर ने कहा कि हम शुरुआत में ही पिछड़ गए थे। उन्होंने कहा कि अगले मैच में अब वह गलती नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here