अर्जेन्टीना ने जीता ‘फाइनलिसिमा’, Messi के दम पर इटली को दी 3-0 से शिकस्त

0
360
lionel messi's Argentina won the 'Finalissima', defeated Italy by 3-0 sports breaking news today

नई दिल्ली। Lionel Messi: लंदन के वेल्बले स्टेडियम में आयोजित ‘फाइनलिसिमा’ में अर्जेंटीना ने इटली को 3-0 से हराकर ट्रॉफी जीत ली है। 87,000 दर्शकों के सामने हुए इस मैच की रात अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi के नाम रही। उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना अनुभव दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। 11 महीने बाद इस स्टेडियम में वापसी कर रही 2020 की यूरो कप विजेता इटली को इस हार से बड़ा झटका लगा है।

IND vs SA: उमरान की दावेदारी पर अनुभव भारी, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

पहले हाफ में ही दिख गई थी जीत

दो महाद्वीपीय फ़ुटबॉल महासंघों CONMEBOL और UEFA द्वारा सह-आयोजित किया गया यह ‘फाइनलिसिमा’ अर्जेंटीना और Lionel Messi के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशी लेकर आया है। मैच के दौरान एक बार भी ये नहीं देखने को मिला कि इटली की टीम फाइनल खेल रही है। पूरी टीम मैदान पर थकी-थकी सी दिखाई दे रही थी। वहीं अर्जेंटीना के खिलाड़ी पूरे रंग में दिख रहे थे। यही कारण रहा कि मैच के शुरूआती मिनिटों से ही अर्जेंटीना ने इटली पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और इस दबाव में इटली का डिफेंस पूरी तरह से बिखर गया।

IND vs SA: उमरान की दावेदारी पर अनुभव भारी, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

अर्जेंटीना ने मैच की शुरूआत के साथ ही आक्राम रूख अपनाया। मैच के पहले हॉफ में टीम के स्ट्राइकर लुटारो जेवियर मार्टिनेज ने पहला गोल दागकर अर्जेंटीना को 1-0 से आगे कर दिया। यह गोल कप्तान मेसी द्वारा असिस्ट किया गया था। इसके बाद मैच के 45वें मिनट में अर्जेंटीना को फिर मौका मिला। यहां मिडफिल्डर एंजेल डि मारिया ने शानदार गोल दागकर इटली को 2-0 से पीछे ध़केल दिया। दूसरे हाफ के आखिरी मिनट में अर्जेंटीना के स्ट्राइकर पाउलो डायबाला ने कप्तान Lionel Messi द्वारा असिस्ट किए गए शॉट पर गोल दागर अर्जेंटीना को 3-0 से आगे कर दिया। बाद में इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here