नई दिल्ली। Archery World Cup: भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने Archery World Cup-2 में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने दुनिया की सबसे परफेक्ट मानी जाने वाली दक्षिण कोरिया की टीम को होम ग्राउंड पर शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने दुनिया की नंबर 1 अमेरिकी टीम को हराया था। फाइनल में भारत का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 फ्रांस से होगा। वहीं दूसरी तरह महिला कंपाउंड टीम ने तुर्की को शिकस्त देकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।
India will shoot for gold AGAIN on the #ArcheryWorldCup this Saturday morning in Gwangju.
Huge performance from Abhishek Verma, Rajat Chauhan and Aman Saini.
pic.twitter.com/phmWWsWH5b
— World Archery (@worldarchery) May 18, 2022
World Cup Stage 2 – #Gwangju,#Korean
1st Medal for INDIA.!!
’s Compound
trio #MuskanKirar, #PriyaGurjar & #AvneetKaur win
after defeating Turkey
(232-231) in the bronze medal match
Congratulations to #TeamIndia #IndianArchery #ArcheryWorldCup @ntpclimited pic.twitter.com/oensspTTqB
— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) May 18, 2022
भारतीय पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान शानदार लय में दिख रहे हैं। उनके निशाने सधे हुए हैं। इसी के दम पर तीनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को क्वार्टर फाइनल में 234-228 से मात दी। सेमीफाइनल में मुकाबला बेहद नजदीकी रहा। भारतीय टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ आखिरी लम्हों तक दो अंक से पिछड़ रही थी। लेकिन अंतिम समय में टीम ने वापसी करते हुए स्कोर 233-233 की बराबरी पर ला खड़ा किया। स्कोर बराबर रहने पर मैच शूटआउट तक खिंच गया। जहां भारतीय टीम को 29-26 से जीत मिली।
World Boxing Championship: फाइनल में पहुंची निखत जरीन, रचा इतिहास
महिलाओं ने तुर्की को हराया
वहीं अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की महिला कंपाउंड टीम को Archery World Cup के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 228-230 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया ने कांस्य पदक मुकाबले में तुर्की को 232-231 से हराकर पदक पर कब्जा जमाया।