Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला रेसलिंग टीम का ऐलान

0
152
Commonwealth Games 2022 Indian women's wrestling team announced latest sports news in hindi

नई दिल्ली। 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंगहम में आयोजित होने जा रहे Commonwealth Games 2022 के लिए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय महिला रेसलिंग टीम घोषित कर दी है। लखनऊ के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में हुुए सलेक्शन ट्रायल होने के बाद में टीम का ऐलान किया गया।

IPL 2022: Rajasthan Royals ने लखनऊ को 24 रन से हराया, प्ले ऑफ से सिर्फ एक जीत दूर

ओलंपिक के बाद के इस सबसे बड़े खेल आयोजन में भारतीय रेसलिंग टीम से कई मैडल्स की उम्मीद है। पिछले प्रदर्शनों के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत रेसलिंग में टॉप पर रह सकता है। टीम में इस बार पूजा गहलोत (50 किग्रा), विनेश फोगट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा), और पूजा डांडा (76 किग्रा) समेत युवा और अनुभवी रेसलर नजर आएंगी।

Asia Cup Football: चीन का मेजबानी से इनकार, Corona के कारण किया फैसला

2018 में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली बबीता फोगाट और किरण को इस बार की टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, 2018 Commonwealth Games में भारत को गोल्ड मेडल जीताने वाली विनेश फोगट और सिल्वर मेडल जीताने वाली पूजा डांडा तथा रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

IPL 2022: चेन्नई को 7 विकेट से मात दी, Gujarat Titans का विजय अभियान जारी

2018 में जीते थे 12 मेडल

ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में आयोजित हुए Commonwealth Games 2018 में भारतीय रेसलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता में भारत को रेसलर्स ने कुल 12 मेडल दिलाए थे। जिसमें 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के मेडल शामिल थे। इन 12 मेडल में से 6 मेडल भारतीय महिला टीम की ओर से आए थे। इस प्रतियोगिता में भारत ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कुल 66 मेडल जीते थे। जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ही ब्रॉन्ज के मेडल शामिल थे।

FA Cup: Liverpool ने Chelsea को हराकर जीता अपना 8वां खिताब

कॉमनवेल्थ में भारत के पास 503 मेडल

Commonwealth Games में भारत के पास अब-तक कुल 503 मेडल आ चुके हैं। जिसमें 181 गोल्ड, 173 सिल्वर और 149 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इस प्रतियोगिता में अगर रेसलिंग की बात करें तो, भारत के पास में कुल 102 मेडल हैं। जिसमें 43 गोल्ड, 37 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं। Commonwealth Games में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया कुल 2,415 मेडल के साथ पहले पायदान पर है। भारत इस सूची में 503 मेडल के साथ में चौथे पायदान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here