Cyprus International Meet: भारत की ज्योति ने साइप्रस में जीता बाधा दौड़ का गोल्ड, नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

0
483
Cyprus International Meet 2022 India's Jyothi Yarraji wins hurdles gold medal in Cyprus, breaks national record Sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Cyprus International Meet: लिमासोल में आयोजित साइप्रस अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट 2022 में भारत की ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने मंगलवार को महिलाओं की 100 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 20 साल से काबिज नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस रेस की फिनिश लाइन को 13.23 सेकेंड में पार किया।

एक महीने पहले ही हवा से वैध सीमा से अधिक मदद मिलने के कारण उसका राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन मान्य नहीं किया गया था। पुराना रिकॉर्ड अनुराधा बिस्वाल के नाम था जो उन्होंने 2002 में 13.38 सेकंड में बनाया था। साइप्रस इंटरनेशनल मीट विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर चैलेंजर वर्ग डी का टूर्नामेंट है। दिलचस्प बात यह है कि ज्योति ने पिछले दो सालों में तीसरी बार बिस्वाल के नेशनल रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। लेकिन उनके पहले दो प्रयासों को तकनीकी स्तर पर अमान्य करार दिए जाने के कारण नेशनल रिकॉर्ड के रूप में नहीं गिना गया था।

IPL 2022: लीग का दूसरा El-Clasico आज, Chennai Super Kings से भिड़ेगी मुंबई

ज्योति (Jyothi Yarraji) ने पिछले महीने कोझिकोड में फेडरेशन कप में 13.09 सेकंड का समय निकाला था लेकिन हवा की गति प्लस 2.1 मीटर प्रति सेकंड होने से उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि वैध सीमा प्लस 2.0 मीटर प्रति सेकंड है। ज्योति ने 2020 में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी 13.03 सेकंड का समय निकाला था, लेकिन उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने टूर्नामेंट में उसकी जांच नहीं की थी और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का कोई तकनीकी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था ।

IPL 2022: वॉर्नर और मार्श ने राजस्थान पर बरपाया कहर, Delhi Capitals ने 8 विकेट से हराया

Cyprus International Meet में ज्योति के इस प्रयास ने एशियाई खेल 2022 के क्वालीफाइंग मानक (13.30) को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि, उनका यह प्रयास राष्ट्रमंडल खेल (13.11) या विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (12.84) के मार्क को पीछे छोड़ने के लिए पर्याप्त नहीं था। साइप्रस की नतालिया क्रिस्टोफी ने 13.34 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता जबकि ग्रीक एथलीट अनाइस कारगियानी ने 13.47 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here