Archery World Cup: तरुणदीप राय और रिद्धि ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड

0
292
Archery World Cup Tarundeep Rai and Riddhi get second gold for india, beat Britain in a shootout

नई दिल्ली। Archery World Cup: भारत के तरुणदीप राय और रिद्धि की रिकर्व मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने आर्चरी वर्ल्ड कप 2022 में टीम इवेंट का गोल्ड मैडल जीत लिया है। ऑर्चरी वर्ल्ड कप में भारत का यह दूसरा गोल्ड है। भारतीय जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन की ब्रायोनी पिटमैन और एलेक्स वाइज की जोड़ी को रोमांचक संघर्ष में शूटआउट में मात दी।

Khelo India University Games का आगाज, 3900 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

तरुणदीप और रिद्धि ने धीमी शुरूआत की। यही कारण रहा कि ब्रिटेन की जोड़ी ने पहले दौर में ही 35-37 से बढ़त बना ली और दो अंक हांसिल किए। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी ने बेहतर खेल दिखाते हुए सेट 36-33 से अपने नाम किया और मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरा सेट 40-39 से ब्रिटेन ने अपने नाम किया और चौथा सेट भारतीय टीम ने 38-37 से जीता। इस तरह चौथे राउंड की समाप्ति तक दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं। इसके बाद शूटआउट में भारतीय टीम ने 18-17 के अंतर से गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

IPL 2022: Chennai Super Kings से आज भिड़ेगी पंजाब, हारने वाले पर बाहर होने का खतरा

कंपाउंड मेंस टीम ने दिलाया पहला गोल्ड

इससे पहले, भारत को मेंस कंपाउंड टीम ने पहला गोल्ड मैडल दिलाया। वर्ल्ड कप स्टेज वन में अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की भारतीय तिकड़ी ने फ्रांस को रोमांचक संघर्ष में मात दी। भारतीय टीम ने फ्रांस को महज एक अंक के अंतर से शिकस्त देकर गोल्ड हांसिल किया। हालांकि भारत Archery World Cup कंपाउंड मिक्स्ड डबल्स में पदक हांसिल करने से चूक गया।

Chess: चेन्नई के ‘असली सुपर किंग’ गुकेश.. टॉप-100 में शामिल

Archery World Cup कंपाउंड मिक्स्ड डबल्स में अभिषेक वर्मा और मुस्कान किरार की भारतीय जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल प्लेऑफ मुकाबले में क्रोएशियाई टीम से 156-157 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। नजदीकी मुकाबले में मिली हार से भारतीय जोड़ी निराश दिखाई दी। लेकिन उनके प्रदर्शन से आगे के टूर्नामेंट्स में भारत की उम्मीदें और बढ़ी हैं।

Mumbai Indians की IPL 2022 से शर्मनाक विदाई, लखनऊ ने 36 रनों से हराया

ऐसे तय किया भारत ने जीत का सफर

Archery World Cup कंपाउंड मेंस फाइनल के पहले राउंड में भारतीय टीम 56 के मुकाबले 57 अंकों से पीछे थी। दूसरे राउंड में भी फ्रांसीसी खिलाड़ी जीन फिलिप बूल्च, क्वेन्टिन और गोंटियर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। दो राउंड की समाप्ति तक फ्रांस की टीम ने भारत पर 113-116 की बढ़त हांसिल कर ली थी। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की। तीसरे राउंड में भारत ने 60-58 के अंतर से फ्रांस की टीम को पीछे छोड़ा। चौथे राउंड में भारतीय टीम ने 59 अंक हांसिल किए। जबकि फ्रांस के खाते में सिर्फ 57 अंक आए। इस तरह भारतीय टीम एक अंक आगे निकल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here