नई दिल्ली। Asian Wrestling Championships 2022: भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में खेले जा रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 (Asian Wrestling Championships 2022) में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। रवि ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड हांसिल किया है। रवि दहिया ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, भारत के एक और स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को 65 किलोवर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में बजरंग को ईरान के रहमान मूसा से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि नवीन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया।
Archery World Cup: कंपाउंड मेन्स टीम ने दिलाया भारत को गोल्ड, फ्रांस को दी मात
फाइनल में टेक्निकल सूपीरियोरिटी से जीता
रवि ने Asian Wrestling Championships 2022 के फाइनल में कजाखस्तान के रखत कलजान को टेक्निकल सूपीरियोरिटी से हराया। रवि ने मैच के शुरुआत में कजाखस्तान के खिलाड़ी को बढ़त दे दी थी। हालांकि, उन्होंने जबरदस्त वापसी की और फ्रीस्टाइल इवेंट में अप ने विपक्षी खिलाड़ी को हरा दिया। रवि हरियाणा राज्य के सोनीपत के नाहरी गांव से आते हैं। रवि ने अपने गोल्ड मेडल तक के सफल में जापान के रिकुटो एरई को टेक्निकल सूपीरियोरिटी के आधार पर और मंगोलिया के जानबजार जान्दनबुद को 12-5 से हराया था। फाइनल में कलजान के खिलाफ शुरुआत में रवि पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने लगातार छह दो प्वाइंटर हासिल किए।
Asian Wrestling Championships 2022: गोल्ड मैडल से चूकीं अंशु मलिक, भारत के खाते में 10 पदक
लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड मेडल
फिर रवि ने कलजान के बाएं पैर पर अटैक कर उन्हें लॉक कर दिया और बाउट को जल्दी खत्म कर दिया। यह भारत का 2022 में इस कुश्ती चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है। रवि इससे पहले 2020 में दिल्ली में और 2021 में अल्माती में हुए इसी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इस तरह रवि ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई।
Chess: चेन्नई के ‘असली सुपर किंग’ गुकेश.. टॉप-100 में शामिल
गोल्ड मैडल से चूकीं अंशु मलिक
57 किग्रा भारवर्ग में भारत की स्टार रेसलर अंशु मलिक और 65 किलो भारवर्ग में राधिका को फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। गोल्ड मैडल मुकाबले में अंशु को जापान की सुगमी सकुरई ने शिकस्त दी। यही कारण रहा कि भारत को इन दोनों ही वर्गों में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अंशु मलिक ने गत बार अल्माटी में आयोजित चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता था। ऐसे में उनसे इस बार भी गोल्ड की ही उम्मीद थी। अंशु अपने करियर में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में अब तक तीन पदक जीत चुकी हैं। 2020 में उन्हें कांस्य पदक हांसिल हुआ था। फाइनल तक के सफर में अंशु ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और अपने तीनों ही मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते थे। सेमीफाइनल में उन्होंने मंगोलिया की बोलोरतुयुवा को 2 मिनट 12 सेकंड में हरा दिया।