Senior National Chess Championship : इनियान ने बी अधिबान को हराया

0
335

नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन अरविंद चिदंबरम सहित पांच खिलाड़ियों ने मंगलवार को कानपुर में आयोजित 58वी सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप (Senior National Chess Championship) के आठवें दौर के बाद समान 6.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की। आठवें दौर में तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त बी अधिबान को हराया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मास्टर पी प्रणव ने अनुभवी ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को शिकस्त दी।

FIH Women’s Hockey World Cup : भारतीय टीम की पहली भिड़ंत इंग्लैंड से 

इनियान सहित कई खिलाड़ी पहुंचे शीर्ष पर

जीत से इनियान और प्रणव ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और डी गुकेश के साथ शीर्ष पर पहुंच गए। वहीं एक अन्य मुकाबले में चिदंबरम ने रेलवे के सायंतन दास को हराया। सोमवार को संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे एरिगेसी और गुकेश ने विशाख और ललित बाबू से बाजियां ड्रा खेलीं। इससे इनियान, प्रणव और चिदंबरम को शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली। अन्य मुकाबले में ग्रैंडमास्टर मित्राभ गुहा और आर्यन गुहा ने अंक बांटे। अभिजीत गुप्ता ने रेलवे के एस नितिन को हरा दिया।

ISSF World Cup : शूटर सौरभ चौधरी ने जीता सोना

रूस हॉकी जूनियर विश्व कप से बाहर

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने भी वैश्विक खेल बिरादरी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मंगलवार को रूस को आगामी एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला किया। रूस के यूक्रेन पर हमले की विश्व भर में कड़ी निंदा हो रही है और इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) के आह्वान पर विश्व भर की खेल संस्थाएं उसका बहिष्कार कर रही हैं।

Ranji Trophy : S Sreesanth अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह

1-12 अप्रेल तक आयोजित होगा FIH जूनियर महिला विश्व कप

FIH जूनियर महिला विश्व कप एक से 12 अप्रैल तक साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले फीफा (FIFA) और यूएफा (UEFA) ने भी बड़ा एक्शन लिया है। फीफा ने रूस को 2022 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। यूएफा ने भी अगले आदेश तक रूस के फुटबॉल क्लबों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here