Pro kabaddi league में आज 2 मैच, पटना के सामने यू मुंबा की चुनौती

0
389

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में आज यानी मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहले मुकाबले तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्‍टीलर्स की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं दूसरे मुकाबले में यू मुंबा और पटना पाइरेट्स की टीमें भिड़ेंगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला रात 8.30 बजे खेला जाएगा।

JCL 2022 में बल्लेबाजों ने जमकर लगाए चौके-छक्के

टॉप पर पटना

Pro kabaddi league के मौजूदा सत्र की अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो अभी पटना पायरेट्स की टीम टॉप पर कायम है। उसने 16 में से 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं चार मैचों शिकस्त का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ खेला गया। पटना के 60 अंक है। यू मुंबा 48 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है। मुंबा ने 16 में से 6 मैच जीते, 8 गंवाए और 3 टाई खेले।

Bengaluru Open के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे अर्जुन काधे

हरियाणा चौथे तो तमिल आठवें स्थान पर 

Pro kabaddi leagueमें तमिल थलाइवाज की टीम  45 अंकों के साथ 8वें स्‍थान पर है। तमिल ने 16 में से 5 मैच जीते, जबकि 5 गंवाए और 6 मैच टाई खेले। जबकि हरियााण 55 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर है। हरियाणा ने 17 में से 8 मैच जीते हैं। 6 मुकाबले गंवाए और 3 मैच टाई रहे।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात को दी पटखनी, टॉप-5 में बनाई जगह

आज इन टीमों में होंगे मैच  

तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।

हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।

पटना पायरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर।

यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here