नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में शुक्रवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। अभी अंकतालिका में शीर्ष पर कायम दबंग दिल्ली के सामने हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती होगी। वहीं दिन के दूसरे और आखिरी मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यूपी योद्धा टीम के बीच टक्कर होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इसके ठीक एक घंटे बाद दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।
स्टीव स्मिथ को Big Bash League के फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं, जानिए वजह
42 अंकों के साथ दिल्ली टॉप पर
Pro kabaddi league के मौजूदा सत्र में अभी दिल्ली की टीम 42 अंकों के साथ टॉप पर है। उसने 11 में से 7 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा और 2 मुकाबले टाई रहे। वहीं हरियाणा 29 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। हरियाणा ने 11 में से 4 मैच में जीत दर्ज, जबकि 5 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले टाई खेले।
Pro Kabaddi League : गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स की रोमांचक जीत
बंगाल चौथे तौ यूपी पांचवें स्थान पर
बंगाल 35 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बंगाल ने 12 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि 5 मुकाबले गंवाए और 1 मैच टाई रहा। यूपी योद्धा 33 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। यूपी ने 11 में से 4 में जीत दर्ज की और 4 मुकाबले गंवाए। इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ रहे।
ICC ने जारी किया T20 World Cup Schedule, 23 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
इन टीमों में होगा घमासान
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित।