नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में आज यानी बुधवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पलटन के बीच कड़ी टक्कर होगी। वहीं दिन के दूसरे और आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइंटस की टीमें भिड़ेंगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इसके ठीक एक घंटे बाद दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।
Tata Steel chess: विदित ने दानिल दुबोव को शिकस्त देकर बनाई एकल बढ़त
तेलुगू टाइटंस के पहली जीत की तलाश
Pro kabaddi league में तेलुगू टाइटंस की टीम पहली जीत की तलाश कर रही है। तेलुगू को 10 में से 8 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच टाई रहे। 12 अंकों के साथ वो पॉइंट टेबल में सबसे निचले 12वें स्थान पर है। वहीं जयपुर की टीम 31 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। जयपुर ने 10 में से 5 में जीत दर्ज की, जबकि 4 गंवा दिए। एक मुकाबला टाई रहा।
Pro kabaddi league: पटना पायरेट्स को शिकस्त देकर शीर्ष पर पहुंची दबंग दिल्ली
हरियाणा 9वें तो पुणेरी पलटन 11वें स्थान पर
हरियाणा स्टीलर्स ने 10 में से महज 3 मैचों में ही जीत दर्ज की और 5 मुकाबले गंवा दिए। 2 मैच टाई रहे। 24 अंकों के साथ वो 9वें स्थान पर है। वहीं पुणेरी पलटन 21 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है। पलटन ने 10 में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की और 6 मुकाबले गंवा दिए हैं।
Dope Case में फंसा नामी थ्रोअर, SAI ने राष्ट्रीय शिविर से किया बाहर
हरियाणा स्टीलर्स टीम
रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।
पुणेरी पलटन टीम
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।
तेलुगू टाइटंस की टीम
राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।