Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्‍स को दी शिकस्त

0
247
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन के एक मैच में पटना पाइरेट्स ने अपने डिफेंडरों के शानदार खेल की बदौलत टेबल टॉपर बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से परास्त कर दिया। दिन के एक अन्य मैच में तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया। थलाइवाज ने सीजन के 10 मैचों में 5वीं बार ड्रॉ खेला। वहीं, जयपुर का मौजूदा सीजन में पहली बार मैच टाई रहा।

Bundesliga: लेवांडोव्स्की ने  किया 300वां गोल, बायर्न म्यूनिख ने कोलन को दी शिकस्त

पटना पायरेट्स ने किया शानदार प्रदर्शन 

Pro Kabaddi League में बेंगलुरु बुल्स और पटना पायरेट्स के बीच खेले गए मुकाबले में पटना ने पहले हाफ में ही 4 अंकों की बढ़त बना ली थी और हाफ टाइम तक स्कोर 20-16 कर दिया। दूसरे हाफ में भी उसका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। पटना के डिफेंडर सुनील ने 9 अंक बनाए, जबकि रेडर सचिन ने 8 और गुमान सिंह ने 7 अंक का योगदान दिया। बेंगलुरु बुल्स के लिए कप्तान पवन सहरावत ने 10 अंक जुटाए। पटना के डिफेंडरों ने 24 में से 17 ‘टैकल’ सफलतापूर्वक कर बेंगलुरु के रेडरों को परेशान किया।

India Open के फाइनल में पहुंचे Lakshya Sen, अब लोह कीन यू से होगी टक्कर 

तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स में हुई कांटे की टक्कर 

Pro Kabaddi League में दिन के एक अन्‍य मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम शुरुआती हाफ में 17-13 से आगे थी, लेकिन तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए स्कोर को 31-31 से बराबर कर दिया। मैच के आखिरी मिनट में हालांकि थलाइवाज की टीम के पास 2 अंक की बढ़त थी, लेकिन उनके रेडर मंजीत की गलती से जयपुर को सुपर टैकल का मौका मिला और जयपुर ने दो अंक हासिल कर स्कोर बराबर कर दिया। प्रो कबड्डी लीग में टीमों के बीच शानदार टक्कर देखेने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here