Africa Cup of Nations : घाना और गैबॉन के खिलाड़ी मैदान पर भिड़े, जानिए वजह

0
356
Advertisement

नई दिल्ली। अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट (Africa Cup of Nations Football Tournament) में घाना और गैबॉन के बीच खेले गए मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक खिलाड़ी को मुक्का भी लग गया। इससे जुड़े वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। गैबॉन ने पिछड़ने के बाद आखिरी पलों में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। मैच की अंतिम सीटी बजने के बाद घाना के स्थानापन्न खिलाड़ी बेंजामिन टेटेह ने गैबॉन के आरोन बौपेन्ड्जा को मुक्का जड़ दिया।

Fencing World Cup : भवानी देवी को मिली शिकस्त, व्यक्तिगत वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त

तीसरे स्थान पर खिसकी घाना की टीम 

इस दौरान स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस ड्रॉ मैच के बाद घाना की टीम अपने ग्रुप (ग्रुप सी) में तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। टेटेह को मुक्का मारने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया और उन पर प्रतिबंध लगाना तय है। कप्तान आंद्रे अयूव ने 18वें मिनट में ही घाना को बढ़त दिला दी थी लेकिन जिम अलेविनाह ने मैच के 88वीं मिनट में बराबरी का गोल कर दिया।

Legends Cricket League 2022 के लिए एशिया और वर्ल्ड लीजेंड्स टीम का ऐलान

घाना पर जहां ग्रुप चरण से बाहर होने का खतरा

1982 की चैंपियन घाना पर जहां ग्रुप चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है तो वही गैबॉन और मोरक्को की टीमों ने अंतिम 16 के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मोरक्को ने टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही कोरोमोस की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। ग्रुप बी के मैच में गिनिया ने सेनेगल की मजबूत टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। लिवरपूल के लिए खेलने वाले सादियो माने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके।

Under-19 World Cup : पहले दिन खेले गए दो मैच, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त, श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को हराया

बराबरी पर गोल होने के बाद घाना के खिलाड़ियों ने आपा खो दिया 

Africa Cup of Nations Football Tournament  के इस मैच में गैबॉन के खिलाफ घाना के खिलाड़ियों ने उस समय आपा खो दिया जब 88वें मिनट में बराबरी का गोल हुआ। घाना के खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना क्योंकि उनका एक खिलाड़ी चोटिल हो गया था और चिकित्सक के मैदान के आने के इंतजार में उनके खिलाड़ी ने जान बूझ कर गेंद को मैदान के बाहर कर दिया था। गैबॉन के खिलाड़ियों ने हालांकि खेल जारी रखा और अलेविनाह के लगाए गए किक को घाना के गोलकीपर जोजो वॉलकॉट को स्तब्ध कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here