National Shooting Championship : 10 मीटर क्वालीफायर राउंड में 627 अंक के साथ मानसी टॉप पर 

0
272
Advertisement

नई दिल्ली। भोपाल में चल रही 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में राज्य की निशानेबाज मानसी सिंह ने कमाल कर दिया। उन्होंने महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में अपना जलवा कायम रखते हुए 654 से 627 अंक हासिल किए। वह इस स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहीं। इस दौरान पंजाब की जैसमीन कौर और मानसी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस दौरान जैसमीन 0.10 अंक से पिछड़ गई और वह पहले स्थान से चूक गईं। उन्होंने 626.90 का स्कोर किया।

IPL 2022 Mega Auction : श्रेयस अय्यर पर मुंबई इंडियंस की निगाहें

70 गोल्ड मेडल के लिए 3503 खिलाड़ी मैदान में 

भोपाल में चल रही National Shooting Championship में 70 गोल्ड मेडल दांव पर हैं। जिनके लिए 3503 खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाएंगे। इनमें खिलाड़ियों में 2202 पुरुष और 1301 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।

World Table Tennis Championship: मनिका-साथियान की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश 

नरोत्तम मिश्रा ने मानसी को दी बधाई

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शामिल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मानसी सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कू कर लिखा, 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर रायफल महिला इवेंट में 627 अंकों के साथ मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की मानसी सुधीर सिंह कठैत ने पहला स्थान बनाया। इस उपलब्धि के लिए बेटी मानसी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

FIH Junior Women’s Hockey World Cup स्थगित, जानिए वजह

मानसी ने 627 तो जैसमीन ने 626.90 अंक हासिल किए 

10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेश राउंड में मानसी ने सबसे ज्यादा 627 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं। उनके अलावा पंजाब की जैसमीन कौर ने 626.90 अंक बटोरे और उन्हें दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। जबकि, हिमाचल प्रदेश की नीना चंदेल 625.70 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here