India vs Brazil Women’s Football Match: ब्राजील ने भारत को 1-6 से दी शिकस्त 

0
297
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ब्राजील (India vs Brazil) के हाथों 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का यह विश्व कप 2007 की उपविजेता ब्राजील के खिलाफ पहला मुकाबला था।

IND vs NZ 1st Test LIVE: न्यूजीलैंड का स्कोर 190 रन के पार, एक विकेट भी गंवाया

मनीषा ने आठवें मिनट में दिलाई बराबरी

India vs Brazi के बीच खेले गए इस मैच में ब्राजील के लिए डेबोरा ओलिवियरा ने पहले ही मिनट में गोल कर खाता खोल दिया। भारत को मनीषा कल्याण ने आठवें मिनट में बराबरी दिलाई। जियोवाना कोस्टा ने 36वें मिनट में ब्राजील को फिर बढ़त दिला दी।

Team India का साउथ अफ्रीका दौरा खतरे में, जानिए वजह 

दूसरे हाफ में ब्राजील ने दागे चार गोल

दूसरे हाफ में ब्राजील ने चार और गोल दागे। उसके लिए एरियाडिना बोर्गेस (52वें, 81वें मिनट), कैरोलिन फेराज (54वें मिनट) और गेसे फेरेइरा (76वें मिनट) ने गोल किए। इस मैच के साथ ही ब्राजील की मिडफील्डर फोरमिगा ने 43 वर्ष की उम्र में फुटबॉल को अलविदा कह दिया। उन्होंने 26 साल के अपने कॅरिअर में 233 मैच खेले जिसमें सात ओलंपिक और सात विश्व कप भी शामिल हैं। भारत को 29 नवंबर को चिली और दो दिसंबर को वेनेजुएला से खेलना है।

Asian Champions Trophy: 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी का ऐलान, मनप्रीत को कमान

Junior Hockey World Cup: भारत के लिए जीतना जरूरी

गत चैंपियन भारतीय टीम को जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए शनिवार को पोलैंड के खिलाफ पूल बी का आखिरी मैच हर हालत में जीतना होगा। प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को पहले ही मैच में फ्रांस से शिकस्त मिली थी। एक जीत और एक हार के बाद विवेक सागर की टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर है। फ्रांस दोनों मैच जीतकर शीर्ष और पोलैंड तीसरे स्थान पर है।

अंतिम-8 में भारत का मुकाबला बेल्जियम से संभव

अंतिम-8 में भारत का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त बेल्जियम से हो सकता है। भारत ने कनाडा के सामने चिर परिचित लय का प्रदर्शन किया। अब यहां से भारत को हर मैच जीतना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here