दुबई। Football: AFC U-23 Asian Cup Qualifiers में भारतीय टीम आज अपने अभियान की शुरूआत ओमान के खिलाफ करेगी। मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि क्वालिफाइंग अभियान के अगले तीन मैच में भारतीय खिलाड़ियों को अन्य एशियाई देशों के सामने अपने दमखम को आंकने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम को अगले तीन मैच ओमान, यूएई और किर्गिज जैसी टीमों के खिलाफ खेलने हैं।
T20 World Cup: IND vs PAK 2021 मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
भारतीय Football टीम 20 अक्टूबर को यहां पहुंच गई थी और अगले दिन अपना पहला ट्रेनिंग सत्र किया। भारतीय फुटबॉल टीम के कोच ने आगे कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि हर कोई पिच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। मैं सिर्फ खिलाड़ियों से इतना ही चाहता हूं। गौरतलब है कि भारत को ग्रुप ई में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और किर्गिज गणराज्य के साथ रखा गया है। भारत की अंडर-23 खिलाड़ियों में से पांच उस सीनियर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिसने पिछले हफ्ते मालदीव में सैफ चैंपियनशिप जीती थी।
IND vs PAK 2021: किसे मिलेगी पिच से मदद, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल
ओमान के खिलाफ मुकाबले पर बात करते हुए स्टिमैक ने कहा कि ओमान की टीम मजबूत है। हमने ओमान के पिछले मुकाबलों का विश्लेषण किया है ताकि उनकी कमजोरी और स्ट्रैंथ का आंकलन किया जा सके। टीम इंडिया का हौंसला बुलंद है। उन्होंने कहा कि भारत ने मजबूत टीमों को भी हराया है। जीतता वही है जो उस दिन मैदान पर बेहतर खेल दिखाता है।
IND vs PAK 2021: ऐसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
Football: फोडेन के डबल से जीता मैनचेस्टर सिटी
ब्राइटन। फिल फोडेन के दो गोलों की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने ब्राइटन को 4-1 से हराकर Premier League Football में दूसरे स्थान पर जगह बना ली। विपक्षी हमलों से ब्राइटन दबाव में सही खेल नहीं दिखा सकी। पहला गोल गुंडोगन ने 31वें मिनट में किया था। उसके बाद फोडेन (28वां और 31वां मिनट)ने तीन मिनट के अंदर दो गोल करके टीम को मध्यांतर तक 3-0 से आगे कर दिया था। ब्राइटन के लिए 81वें मिनट में एलिस्टर ने गोल किया लेकिन मेहराज ने इंजरी टाइम (90+5) में सिटी के लिए चौथा गोल कर दिया।