पी इनियान ने जीता La Nucia Open Chess Tournament का खिताब

0
513
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने अजेय रहते हुए ला नुसिया ओपन शतरंज टूर्नामेंट (La Nucia Open Chess Tournament) का खिताब अपने नाम कर लिया। 19 वर्षीय इनियान ने 2529 ईएलओ रेटिंग अंक भी हासिल किए।

 IPL 2021 Qualifier 2 में DC और KKR की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

इनियान ने नौ बाजियां में से छह जीती

La Nucia Open Chess Tournament में इनियान के यूक्रेन के जीएम आंद्रेई सुमेत और चिली के रोड्रिगो वेस्क्वेज बराबर सात अंक रहे लेकिन बेहतर टाईब्रेकर स्कोर के चलते भारतीय खिलाड़ी विजेता बनने में सफल रहा। इनियान ने नौ बाजियां में से छह जीती, दो ड्रॉ रही और एक में उन्हें बाई मिला।

National Open 400m Championship: आयुष डबास और रूपल चौधरी बने विजेता 

जीएम एलेक्सी दूसरे स्थान पर रहे 

वहीं अर्मेनिया में ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन चेसमूड ओपन शतरंज टूर्नामेंट की अपनी अंतिम बाजी रूस के जीएम एलेक्सी गोगानोव से ड्रॉ खेलकर दूसरे स्थान पर रहे। अलेक्सी 7.5 अंकों के साथ विजेता बने।

Commonwealth Games में शामिल हो सकता है T20 क्रिकेट

छठे स्थान पर रहे प्रागनानदा

नारायणन सात अंक लेकर उपविजेता बने। खिताब जीतने के लिए नारायनन को अंतिम बाजी में अलेक्सी को हराना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। तेईस वर्षीय नारायनन छह बाजियां जीती, दो ड्रॉ खेली और एक हारी। युवा भारतीय जीएम प्रागनानदा छठे, अभिमन्यु पुराणिक आठवें और कार्तिक वेंकटरमण दसवें स्थान पर रहे।

National Open 400m Championship: आयुष डबास और रूपल चौधरी बने विजेता 

National Open 400m Championship: हरियाणा के आयुष डबास और उत्तर प्रदेश की रूपल चौधरी तीसरी राष्ट्रीय ओपन 400 मीटर चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में चैंपियन बने। अंडर-23 वर्ग में डबास ने 46.86 सेकंड में दूरी तय कर खिताब जीता। डबास ने दूसरी बार 47 सेकेंड से भी कम समय में इस दूरी की दौड़ को खत्म किया है। उन्होंने अंडर-23 मीट में अपना सर्वश्रेष्ठ 46.58 सेकेंड का समय दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here