नई दिल्ली। Asian TT Championship 2021: दोहा में चल रही एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से मिली एकतरफा हार के कारण भारतीय पुरुष टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं महिला टीम ने 5वें स्थान पर रहकर चैंपियनशिप में अपना सफर समाप्त किया। पुरुष टीम ने क्वार्टरफाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश और टूर्नामेंट में अपना पहला पदक निश्चित किया था।
Men’s Team creates history by winning maiden medal (Bronze) at the Asian #TableTennis Championship 2021
Team comprises of @sharathkamal1 @sathiyantt @HarmeetDesai @ShettySanil @manavthakkar16
Kudos to Team on winning 🇮🇳 its 2nd medal at Asian Championships after 1976 👏👏 pic.twitter.com/8Ih5xuQ4dK
— SAI Media (@Media_SAI) October 1, 2021
दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी कोई खास चुनौती पेश नहीं कर पाए। कोरिया ने भारत को 3-0 से मात दी। पहले मुकाबले में दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी वूजिन जांग ने भारत के जी साथियान को 11-5, 10-12, 11-8, 11-5 से हराकर बढ़त बनाई थी। दूसरे मैच में दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कोरिया के ली सांगसु ने शरत कमल को 7-11, 15-13, 8-11, 11-6 और 11-9 से हराया।
IPL2021: हर्षल पटेल के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं 8 साल पुराना रिकॉर्ड
वहीं, डिसाइडर में हरमीत देसाई का मुकाबला कोरिया के चो सेउंग-मिन से था। चो ने देसाई को 43 मिनट तक चले इस मुकाबले में 11-4, 9-11, 8-11, 11-6, 13-11 से हरा दिया। बता दें कि भारतीय पुरुष खिलाड़ी सेमीफाइनल में दक्षिण कोरियाई टीम के सामने एक भी मैच नहीं जीत सके।
Hockey : भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी इस खिलाड़ी ने भी लिया संन्यास
महिलाएं 5वें स्थान पर रहीं
भारत की युवा महिला टीम ने Asian TT Championship 2021 प्लेऑफ स्थान में शानदार प्रदर्शन किया और थाईलैंड को 3-1 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया। इस मैच में ओलंपियन सुतिर्था मुखर्जी ने अहम भूमिका अदा की। अर्चना कामत ने थाईलैंड की शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी सुथसानी सावेटाबट (विश्व रैंकिंग 38) को चुनौती दी। पर थाईलैंड की खिलाड़ी ने 11-7, 7-11, 11-6, 10-12, 11-9 से जीत दर्ज की।
#AsianChampionship Update
🇮🇳 Women’s Team comprising of Sutirtha Mukherjee, Archana Kamath, Ayhika Mukherjee and Sreeja Akula finish at a credible 5th position in the Asian #TableTennis🏓🏓 Championships 2021#TeamIndia defeated Team Thailand 3-1 in 5th-6th spot deciding tie pic.twitter.com/2D00g6BKqq
— SAI Media (@Media_SAI) October 1, 2021
मुखर्जी ने फांतिता पिनयोपिसान को 18 मिनट में 11-5, 11-5, 11-6 से हरा दिया। फिर श्रीजा अकुला ने युवा विराकर्ण तायापिटाक पर 11-7, 11-6, 11-2 से जीत हासिल की। रिवर्स एकल में मुखर्जी ने सावेटाबट को 11-7, 11-6, 10-12, 117 से मात देकर अपनी टीम को पांचवां स्थान दिलाया।