नई दिल्ली। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में इस बार भारत के दिग्गज पहलवान दिखाई नहीं देंगे। बजरंग पूनिया, रवि दहिया और दीपक पूनिया पहले ही नाम वापस ले चुके थे। अब विनेश फोगाट ने ट्रायल में भाग तो लिया लेकिन पहली बाउट बड़ी मुश्किल से जीतने के बाद दूसरी बाउट में वॉक ओवर दे दिया। इनके अलावा सोनम मलिक, सीमा और जितेंद्र कुमार ने भी इस चैंपियनशिप की ट्रॉयल में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में इस चैंपियनशिप में इस बार युवा पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।
क्या Tokyo Paralympics में टूटेगा 53 साल के पदकों का आंकड़ा !!
World Wrestling Championship के लिए साक्षी मलिक, पूजा ढांडा, नरसिंह यादव और अमित धनखड़ जैसे बड़े पहलवानों ने ट्रॉयल में हिस्सा लिया था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में 2 से 10 अक्टूबर तक होने जा रहा है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट ने 62 किलो भारवर्ग में टीम में जगह बना ली है। टोक्यो ओलंपिक खेलने वाले पहलवानों में सिर्फ अंशु महिलक ही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बन पाई हैं।
Tokyo Paralympics: नहीं चला अवनि का जादू, शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट से भारत बाहर
मनीषा ने किया उलटफेर
बजरंग पूनिया अपनी पत्नी संगीता फोगाट के कोच के रूप में ट्रॉयल में पहुंचे। संगीता ने फाइनल में मनीषा को 9-5 के अंतर से शिकस्त देकर टीम में जगह बनाई। इससे पहले मनीषा ने साक्षी मलिक को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इन सबके बीच विनेश फोगाट ने अपना भार वर्ग बदला और 53 की जगह 55 किलो वर्ग में हिस्सा लिया। पहली बाउट विनेश ने अंजू से 10-5 से जीती। लेकिन उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिंकी के खिलाफ अगली बाउट में उन्होंने बीच में ही चक्कर आने के कारण मुकाबला छोड़ दिया।
World Wrestling Championship: महिला टीम :
हैनी (50 भारवर्ग), पूजा जाट (53 भारवर्ग), पिंकी (55 भारवर्ग), अंशु मलिक (57 भारवर्ग), सरिता मोर (59 भारवर्ग), संगीता फोगाट (62 भारवर्ग), भटेरी (65 भारवर्ग), रितु (68 भारवर्ग), दिव्या काकरान (72 भारवर्ग)।
पुरुष टीम :
शुभम (57), रविंदर (61), रोहित (65), सुशील (70), यश (74), गौरव बालियान(79), संदीप (86), सत्यव्रत कादियान (97), अनिरुद्ध (125)