La liga: एटलेटिको की शानदार जीत, लेवांते ने रीयल मैड्रिड से खेला ड्रा

0
418
Advertisement

नई दिल्ली। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा (La liga) में मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड ने शानदार खेल दिखाते हुए एल्चे को 1-0 से शिकस्त दी। इस मैच में एटलेटिको अपने स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज के बिना ही उतरी थी। एंजेल ने सुआरेज की कमी महसूस नहीं होने दी और मैच में टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मैच में एक मात्र गोल हुआ जो एंजेल ने किया। एक अन्य मैच में रीयल मैड्रिड की टीम जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाई। रीयल को लेवांते से 3-3 से ड्रा खेलना पड़ा।

Tokyo Paralympics आज से, भारत को इन खेलों में पदक की उम्मीद

इस मामले में एटलेटिको बनी पहली टीम 

La liga के तहत खेले गए इस मैच में लुइस सुआरेज की गैरमौजूदगी में एंजेल कोरिया ने फिर से एटलेटिको की जीत में खास भूमिका निभाई। कोरिया ने पहले हाफ में गोल दागा, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। यह उनका दो मैचों में तीसरा गोल है। एटलेटिको इस सत्र में अपने पहले दोनों मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई।

IPL में अब तक मुबंई इंडियंस 122 मैच जीतकर शीर्ष पर

रूबेन वेजो ने निभाई गोलकीपर की भूमिका

वहीं लेवांते को लगभग आखिरी 10 मिनट अपने मुख्य गोलकीपर के बिना खेलने पड़े, लेकिन उसने रीयल मैड्रिड को इसका फायदा नहीं उठाने दिया। लेवांते के गोलकीपर आइतोर फर्नाडिस को 87वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया। उनकी जगह डिफेंडर रूबेन वेजो ने गोलकीपर की भूमिका निभाई, क्योंकि उनकी टीम पहले ही पांच स्थानापन्न खिलाडि़यों को उतार चुकी थी।

Ind vs Eng : इंग्लैंड को लगा झटका, ये तेज गेंदबाज तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर

गेरेथ बेल ने पांचवें मिनट में पहला गोल दागा

रीयल मैड्रिड की ओर से गेरेथ बेल ने पांचवें मिनट में पहला गोल दागा, लेकिन मध्यांतर के बाद दो अवसरों पर वह पीछे चल रहा था। ऐसे में विनीसियस जूनियर ने 73वें और 85वें मिनट में गोल करके टीम को एक अंक दिलाया। लेवांते की तरफ से रोजर मार्टी (46वें), जोस कंपाना (57वें) और रोबर पियरे (79वें मिनट) ने गोल किए।

लिवरपूल का सलाह को रिलीज करने से इनकार

लिवरपूल ने कोरोना महामारी से जुड़ी पाबंदियों के कारण मुहम्मद सलाह को मिस्त्र के आगामी विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए रिलीज करने से इनकार कर दिया। देश के फुटबाल संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here