नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और इटैलियन क्लब युवेंटस से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मीडिया रिपोर्ट्स पर बरस पड़े। उन्होंने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि रोनाल्डो इस सीजन रियल मैड्रिड से खेल सकते हैं। रोनाल्डो ने कहा कि यह रिपोर्ट गलत है। इस तरह कुछ भी लिखने से पहले सच्चाई जान लेना चाहिए।
‘The Hundred’ लीग में हड़कंप, Liam Livingstone ने ठोके 10 छक्के
मीडिया में चल रही Cristiano Ronaldo के ट्रांसफर की खबरें
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मीडिया में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Cristiano Ronaldo युवेंटस क्लब के साथ खुश नहीं हैं और अपने पुराने क्लब मैड्रिड में वापसी करने पर विचार कर रहे हैं। ट्रांसफर इसी समर में हो सकता है। मंगलवार को इटैलियन अखबार कोरेर डेली स्पोर्ट ने रिपोर्ट में बताया था कि रोनाल्डो के एजेंट जॉर्ज मेंडिस की बात मैनचेस्टर सिटी से भी चल रही है।
Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, जानिए वजह
एंसेलोत्ती ने रोनाल्डो को लेकर दिया बयान
इसके बाद रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोत्ती ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पूर्व स्ट्राइकर को अपनी टीम में वापस लेने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। एंसेलोत्ती ने कहा, ” Cristiano Ronaldo रियल मैड्रिड के लीजेंड हैं। उनका मैं सम्मान करता हूँ। मैंने कभी उन्हें दोबारा टीम में लेने का नहीं सोचा।”
सड़क दुर्घटना ने बदली जिंदगी, अब Tokyo Paralympics में निशाना लगाएंगे विवेक
Cristiano Ronaldo ने तोड़ी चुप्पी
एंसेलोत्ती के बयान के बाद Cristiano Ronaldo ने भी चुप्पी तोड़ी। पुर्तगाली स्ट्राइकर ने कहा, “मेरा नाम कई क्लब और कई दूसरी लीगों से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान किसी ने भी सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की। मैं अपनी चुप्पी इसलिए तोड़ रहा हूं। मैं किसी को अपने नाम के साथ खिलवाड़ नहीं करने दे सकता। मैं अपने काम और अपने करियर पर फोकस्ड हूं। किसी खिलाड़ी का इस तरह का अपमान बंद किया जाना चाहिए।”
4 क्लब से खेल चुके हैं Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo अब तक अपने करियर में 4 क्लब से खेल चुके हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत स्पोर्टिंग सीपी से की थी। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 31 मैच में 5 गोल दागे। इसके बाद 2003 में उन्होंने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ज्वॉइन किया। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 292 मैच में 118 गोल दागे। 2009 में रोनाल्डो रियल मैड्रिड से जुड़ गए थे। स्पैनिश क्लब के लिए उन्होंने 438 मैच खेले और 450 गोल किए।
2018 में इटेलियन क्लब युवेंटस से जुड़े Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo स्पेन छोड़कर साल 2018 में इटली पहुंच गए। युवेंटस के लिए खेलते हुए उन्होंने 133 मैच में 101 गोल दागे हैं। इस दौरान रोनाल्डो ने टीम को 2 सीरी-A टाइटल और एक इटैलियन कप जिताने में मदद की। हालांकि वे अभी तक अपने क्लब को UEFA चैंपियंस लीग नहीं जिता पाए।