नई दिल्ली। निलंबित महिला पहलवान विनेश फोगाट (vinesh phogat) ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से माफी मांग ली। लेकिन इस माफी के बाद भी इस बात की संभावना अधिक है कि डब्ल्यूएफआइ उन्हें आगामी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं देगा।
vinesh phogat ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से ही इन्कार नहीं किया था बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी। इस 26 वर्षीय पहलवान ने डब्ल्यूएफआइ द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दिया। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि डब्ल्यूएफआइ को जवाब मिल गया है और विनेश ने माफी मांगी है।
Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावना कम
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘WFI को जवाब मिल गया है और vinesh phogat ने माफी मांगी है।’ उन्होंने कहा, ‘माफी के बावजूद हालांकि इस बात की संभावना अधिक है कि उसे विश्व चैम्पियनशिप के लिए यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाए।’
WFI ओजीक्यू (ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट) और JSW जैसे निजी खेल गैर सरकारी संगठन के काम करने के तरीके से खुश नहीं है। ये संगठन कई भारतीय एथलीटों को प्रायोजित करते हैं, जिसमें पहलवान भी शामिल है। WFI के मुताबिक, यह संगठन उन्हें खराब कर रहा है। WFI ने कहा, वह भविष्य में सीनियर पहलवानों के मामलों में उन्हें दखल नहीं देने देगा।
IPL 2021: KKR को लग सकता है झटका, नहीं खेलेंगे पैट कमिंस !!
इस कारण निलंबित vinesh phogat
महासंघ ने कहा था कि विनेश (vinesh phogat) ने हंगरी से टोक्यो पहुंचने के बाद काफी नखरे दिखाए थे। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से इन्कार किया साथ ही, टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की। साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का सिंगलेट पहना था, जिससे डब्ल्यूएफआइ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। विनेश को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
Tokyo Olympics: खिलाड़ियों से बोले राष्ट्रपति, कहा-आपने दिया जश्न का मौका
सोनम की भी बढ़ीं परेशानी
सोनम मलिक ने भी टोक्यो के लिए पासपोर्ट फेडरेशन के ऑफिस से खुद लेने या परिवार के लोगों को भेजने के बजाय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के एक अधिकारी को फोन कर फेडरेशन के ऑफिस से पासपोर्ट लेकर घर पहुंचाने के कहा था। इसके लिए सोनम से जवाब मांगा गया था। सोमन ने भी अपने खराब बर्ताव के लिए माफी मांगी, लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार सोनम को 2 से 10 अक्टूबर तक नार्वे में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है।