29 अगस्त को नहीं होगा National Sports Awards समारोह, जानिए वजह

0
547
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को होने वाला राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह (National Sports Awards) का आयोजन इस बार देरी से होगा। 29 तारीख को इसका आयोजन नहीं होगा, क्योंकि सरकार चाहती है कि चयन पैनल टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले पैरा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी इनमें शामिल करे। पैरालंपिक खेलों का आयोजन टोक्यो में 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा। राष्ट्रीय पुरस्कार-खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार-हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिए जाते हैं। क्योकिं इस दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती भी होती है।

India vs England Live: बारिश की वजह से खेल रूका, रोहित और राहुल क्रीज पर

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति गठित

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि National Sports Awards समारोह से पहले पुरस्कार विजेताओं को चुनने के लिए चयन पैनल गठित कर लिया गया है, लेकिन चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने से पहले वे कुछ और समय इंतजार करना चाहेंगे। खेल मंत्री ठाकुर ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, ‘ इस साल के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति गठित कर दी गई है, लेकिन पैरालंपिक का आयोजन किया जाना है इसलिए हम पैरालंपिक के विजेताओं को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

T20 World Cup से पहले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

वर्चुअल हो सकता है समारोह

मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘ पिछली बार की तरह इस साल भी पुरस्कार समारोह वर्चुअल कराए जा सकते हैं।’ राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रक्रिया दो बार बढ़ाए जाने के बाद पांच जुलाई को खत्म हुई थी। महामारी को देखते हुए आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को ऑनलाइन खुद ही नामांकित करने की अनुमति थी, लेकिन राष्ट्रीय महासंघों ने भी अपने चुने हुए खिलाड़ी भेजे।

T20 World Cup से पहले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

टोक्यो ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

भारतीय दल ने हाल में टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।  जिसमें देश के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित कुल सात पदक जीते। भारत टोक्यो में 54 पैरा एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। पिछले पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित चार मेडल लेकर लौटे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here