नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) से ठीक 16 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल विस्तार के तहत खेल मंत्रालय को लेकर बड़ा बदलाव किया है। मोदी सरकार ने किरन रिजिजू की जगह अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur) को खेल मंत्री बनाया। 46 साल के अनुराग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रह चुके हैं। खेल मंत्रालय के साथ उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्री की भी जिम्मेदारी मिली है।
Euro 2020 : डेनमार्क को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं-अनुराग
Anurag Thakur ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने ने ट्वीट भी किया। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भारत के लोगों की सेवा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।” ठाकुर मई 2016 से फरवरी 2017 तक बीसीसीआइ के अध्यक्ष थे। उससे पहले वह बोर्ड के सचिव थे और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के प्रमुख भी थे।
ICC T20 Rankings: केएल राहुल को फायदा, विराट कोहली पांचवें स्थान पर कायम
पहले राज्य वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री थे Anurag Thakur
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद Anurag Thakur बुधवार को कैबिनेट फेरबदल से पहले निर्मला सीतारमण के अंतर्गत राज्य वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे। उनके भाई अरुण धूमल इस समय BCCI के कोषाध्यक्ष हैं। रिजिजू को मई 2019 में ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर की जगह खेल एवं युवा मंत्री बनाया गया था।
श्रीलंका को झटका, भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से हटे Angelo Mathews
23 जुलाई से शुरू होंगे Tokyo Olympics
Tokyo Olympics इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने हैं। भारत की ओर से 18 खेलों में 124 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है। सभी खिलाड़ियों को अपने इवेंट से 5 दिन पहले टोक्यो पहुंचना होगा। दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे। क्लोजिंग सेरेमनी में बजरंग पूनिया को ध्वजवाहक होने की जिम्मेदारी दी गई है।