नई दिल्ली। WI vs SA T20 Series: दुनिया के सबसे धुरंधर टी20 खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर दोनों देशों के बीच खेली गई टी20 सीरीज को 3-2 से जीत लिया है। सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 25 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम की।
⛔️ RESULT | #PROTEAS WIN BY 25 RUNS
Lungi Ngidi (3/32) was the pick of the bowlers, complimented by a solid fielding display, to see the #Proteas claim the T20I series after defending 168#WIvSA #ThatsOurGame pic.twitter.com/nmTsTOfmSS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 3, 2021
दोनों देशों के बीच खेली गई इस टी20 सीरीज (WI vs SA T20 Series) का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था। लेकिन अगले दो मैच लगातार जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली थी। चौथे मैच को वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज को बराबरी पर खड़ा कर दिया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए आखिरी मैच को 25 रन से जीतकर टी20 सीरीज को 3-2 से जीत लिया। यह जीत इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि वर्तमान दौर में वेस्टइंडीज को टी20 फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीम माना जाता है। इस टीम में संसार की किसी भी टीम से ज्यादा टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं।
BCCI नहीं करेगा इन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन
WI vs SA T20 Series के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। लेकिन इंडीज की मजबूत टीम इस सामान्य स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी और दक्षिण अफ्रीका ने 25 रनों से यह मैच जीता।
😀 A beautiful moment as @DJBravo47 shares some knowledge with the bowling unit
This is what it’s all about#WIvSA #ThatsOurGame pic.twitter.com/36wOXzU7ub
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 3, 2021
सीरीज नहीं बचा पाए कैरेबियाई दिग्गज
वेस्ट इंडीज की टीम में क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, रसेल, ब्रावो, लेंडल सिमंस जैसे शानदार टी20 खिलाड़ी मौजूद रहे। इसके बावजूद भी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इंडीज को पीछे छोड़ दिया। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने इंडीज के धुरंधर अपनी लय पाने को जूझते रहे।