Euro Cup 2020 शुरू, इटली ने तुर्की को 3-0 से दी मात

0
713
Euro Cup 2020 begins, Italy beat Turkey 3-0 latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। रोम के स्टेडियो ओलंपिको ग्राउंड पर खेले गए यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) टू्र्नामेंट के पहले मैच में इटली ने तुर्की को 3-0 से मात दी। टीम के लिए स्टार स्ट्राइकर सिरो इमोबिल और इन्सिग्ने ने 2 शानदार गोल किए। वहीं, तुर्की के देमिराल ने एक आत्मघाती गोल किया। यह इटली की तुर्की पर पिछले 11 मैच में 8वीं जीत थी। 3 मैच ड्रॉ रहा है। 2020 में कोविड के चलते यूरो कप नहीं हो सका था, लिहाजा ठीक एक साल बाद 2021 में यह हो रहा है।

Poland Open: Vinesh Phogat ने जीता गोल्ड मैडल

इटली ने अपने रिकॉर्ड को रखा बरकरार

इटली ने रोम में किसी बड़े टूर्नामेंट में नहीं हारने के अपने रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। इस टीम ने वर्ल्ड कप और यूरो कप मिलाकर स्टेडियो ओलंपिको में 9 मैच खेले हैं। इसमें से 7 में जीत मिली और 2 मैच ड्रॉ रहा। इस स्टेडियम में पिछले 8 मैच इटली ने विपक्षी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया है।

French Open 2021: ज्वेरेव को हरा फाइनल में सितसिपास

इटली पिछले 9 ओपनिग मैच में से महज एक हारी 

इटली की टीम यूरो कप (Euro Cup 2020) में अपने पिछले 9 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच में से सिर्फ 1 मैच हारी है। वहीं, तुर्की इस टूर्नामेंट में अपने पिछले 5 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच हार चुकी है। इस इटली और तुर्की 2000 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच भी शामिल है। यूरो कप 2000 में भी 11 जून को ही दोनों के बीच मैच खेला गया था।

French Open 2021: नडाल का सपना टूटा, फाइनल में जोकोविच

पिछले 21 इंटरनेशनल मैच में तुर्की की यह तीसरी हार

यह भी टूर्नामेंट का ओपनिंग गेम था। इटली ने यह मैच 2-1 से अपने नाम किया था। इटली के लिए एंटोनिया कोन्ते और फिलिपो इंजाघी ने पेनल्टी पर गोल दागे थे। तुर्की टीम की यह पिछले 21 इंटरनेशनल मैच में तीसरी हार थी। अब तक टीम ने 10 मैच जीते हैं। वहीं, 9 मैच ड्रॉ रहा है। इटली की टीम ने पहली बार यूरो कप में 2 से ज्यादा गोल दागे हैं। इससे पहले 38 मैच में टीम एक मैच में 2 से ज्यादा गोल नहीं कर पाई थी। इटली के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच ड्रॉ कराने का भी रिकॉर्ड है। इसके अलावा टीम ने 8 मैच 0-0 के स्कोर पर खत्म किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here