नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों को दंड़ित भी किया जा रहा है। ऐसे में सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की कप्तानी वाली टीम ने कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है। जिससे इस फुटबॉल क्लब को मालदीव ने देश छोडने का आदेश दे दिया है।
BCCI : जुलाई में श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, लेकिन ये बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे दौरे का हिस्सा
11 मई को होना था मुकाबला
मालदीव के खेल मंत्री अहमद महलूफ ने कहा, ‘इंडियन सुपर लीग के इस क्लब ने देश के कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ा है। उनका बर्ताव अस्वीकार्य है। हम 11 मई को होने वाले उनके मुकाबले की मेजबानी नहीं कर सकते।’ उन्होंने अपने देश के फुटबॉल एसोसिएशन को बेंगलुरू एफसी के जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया है। बेंगलुरू क्लब AFC कप का प्लेऑफ खेलने के लिए शुक्रवार को मालदीव पहुंचा था। उसे 11 मई को ईगल्स एफसी से ग्रुप डी का मुकाबला खेलना था।
Hockey :टोक्यो में पदक का सूखा खत्म करने का मौका- मनप्रीत
AFC ने 14 से 21 मई हाेने वाले मैच किेए स्थगित
एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (AFC) ने 14 से 21 मई तक होने वाले ग्रुप डी के सभी मैच अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिए हैं। लेकिन उन्हाेंने इसका कोई कारण नहीं बताया है। एएफसी ने भाग लेने वाले सभी क्लबों से कहा है कि वे स्वदेश लौटने के लिए अपनी व्यवस्था कर लें। बेंगलुरू एफसी क्लब के मालिक पार्थ जिंदल ने खिलाड़ियों के व्यवहार पर माफी मांगते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो।
Madrid Open: बार्टी को हराकर सबालेंका बनीं चैंपियन
ऐसा फिर कभी नहीं होगा
उन्होंने कहा, ‘मैं माले में अपने तीन खिलाड़ियों-कर्मचारियों के व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने AFC कप की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। ऐसा फिर कभी नहीं होगा।’
यात्रा बैन, खिलाड़ियों को मिली थी विशेष इजाजत
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मालदीव ने भारतीयों पर यात्रा बैन लगाया हुआ है। खिलाड़ियों को वहां जाने के लिए विशेष इजाजत मिली थी। खिलाड़ी मैच और प्रैक्टिस के अलावा कमरे से बाहर नहीं निकल सकते। लेकिन स्थानीय मीडिया ने आरोप लगाया था कि कुछ खिलाड़ी बाहर घूम रहे थे। इसमें ऑस्ट्रेलियन मिडफील्डर एरिक परटेलू भी शामिल थे।