पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन के युवा स्ट्राइकर कायलियन एमबापे आज देर रात होने वाले यूएफा चैंपियंस लीग (Uefa Champions League) में सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेलने उतरेंगे। उन्हें जांघ में मामूली चोट लगी थी जिसके बाद उनके इस मैच में खेलने पर संदेह हो गया था। एमबापे को यह चोट शनिवार को फ्रांस की लीग-1 में मेट्ज के खिलाफ 3-1 से मिली जीत के दौरान लगी थी।
IPL 2021 छोड़ने वाले एडम जंपा बोले, सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा था
Uefa Champions League के इस सत्र में 8 गोल दाग चुके हैं एमबापे
PSG के मैनेजर मौरिसियो पोशेटिनो ने कहा कि जुआन र्बेनट और गोलकीपर एलेक्जेंडर लेटेलीर इस मैच में नहीं खेलेंगे। एमबापे पूरी तरह फिट हो गए हैं और मुकाबले लिए तैयार हैं। एमबापे चैंपियंस लीग के इस सत्र में आठ गोल दाग चुके हैं। उनसे आगे डॉर्टमंड के स्ट्राइकर इर्लिग हालैंड हैं जिन्होंने 10 गोल दागे हैं।
IPL 2021: ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर ये भारतीय बल्लेबाज
पेरिस में हर चीज का आंनद ले
वहीं, मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डियोला ने अपनी टीम को कहा है कि खिलाड़ी पेरिस में हर चीज का आनंद लें। हम यूरोप की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों से एक हैं और हमें हर चीज का आनंद लेना चाहिए।
विदेशी खिलाड़ियों से बोली BCCI, आपको घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी
लीसेस्टर चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए बढ़ाए कदम
केलेची इहियानाचो के विजयी गोल के दम पर लीसेस्टर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से मात देकर चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए मजबूत कदम बढ़ाए हैं। नाईजीरियाई स्ट्राइकर ने सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 14 मैचों में 14 गोल किए हैं। विल्फ्रेड जाहा ने क्रिस्टल को 12वें मिनट में बढ़त दिला दी थी और वह पहले हाफ तक 1-0 से आगे था।
लीसेस्टर की यह 33 मैचों में 19वीं जीत
टिमोथी कैस्टान ने 50वें मिनट में लीसेस्टर को बराबरी दिलाई जबकि इहियानाचो ने 80वें मिनट में विजयी गोल किया। लीसेस्टर की यह 33 मैचों में 19वीं जीत है जिससे उसके 62 अंक हो गए हैं। और वह चौथे नंबर पर काबिज चेल्सी से चार अंक आगे हो गया है। शीर्ष चार टीमें चैंपियंस लीग में जगह बनाती हैं और लीसेस्टर अब पांचवें नंबर के वेस्ट हैम से सात अंक आगे हो गया है।