नई दिल्ली. टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक के 11वें दिन शूटिंग में भारत के मनीष नरवाल ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता। टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग स्पर्धा में भारत का यह दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा गोल्ड मैडल है। मनीष ने शूटिंग की मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया। फाइनल में मनीष ने 218.2 अंक लेकर नया पैरालंपिक रिकॉर्ड भी कायम किया। इस कैटेगिरी का गोल्ड मैडल भी मनीष के नाम ही है। सिंहराज 216.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
MANISH wins GOLD🔥🔥
Manish Narwal wins 🥇 in Mixed 50m Pistol SH1 Final with a score of 218.2 to set the new #Paralympics Record
Manish also holds World Record in this category🙂
Outstanding performance by Manish to win 2️⃣ 🥇 in shooting at Tokyo#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/ZQiYBqr8Dd
— SAI Media (@Media_SAI) September 4, 2021
What a moment!@AdhanaSinghraj creates history by winning the #Silver medal in P4 Mixed 50m Pistol SH1 Final with 216.7 points.
The nation is proud of you CHAMP!!#Cheer4India #Paralympics pic.twitter.com/K52jzGxIin
— MyGovIndia (@mygovindia) September 4, 2021
फाइनल में प्रमोद भगत
Tokyo Paralympics: भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी डी फुजिहारा को मात दी। प्रमोद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हराया। इस जीत के साथ प्रमोद का पदक पक्का हो गया है। प्रमोद आज ही अपना फइनल मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा मनीष और सिंहराज की जोड़ी पी-4 निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है।
#IND‘s Pramod Bhagat has secured his place in the men’s SL3 #Badminton final!
He beat Daisuke Fujihara #JPN 21-11, 21-16 to go to the #Gold medal match 🤩 @bwfmedia #Tokyo2020 #Paralympics
— Paralympic Games (@Paralympics) September 4, 2021
अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी Olympics या Paralympics खेलों में बैंडमिटन में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा नहीं कर सका है। प्रमोद के पास भारत की तरफ से बैडमिंटन में पहला गोल्ड जीतने का मौका है। फाइनल में पहुंचते ही प्रमोद भगत ने भारत का 14वां पदक पक्का कर दिया है। भारत ने Tokyo Paralympics में अब तक दो गोल्ड, छह सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बैडमिंटन में लंदन ओलंपिक 2012 में साइना नेहवाल ने कांस्य, रियो 2016 में पीवी सिंधु ने सिल्वर और Toky0 2020 में सिंधु ने कांस्य पदक जीता था। फाइनल में पहुंचते ही प्रमोद ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
Tokyo ParaLympics: चार सितंबर का पूरा शेड्यूल…
निशानेबाजी
मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 6:00 बजे
मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 8:45 बजे
बैडमिंटन
पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत बनाम डी. फुजिहारा (जापान), सुबह 6:15 बजे
पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- मनोज सरकार बनाम डी. बेथेल (ब्रिटेन), सुबह 7:00 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- तरुण ढिल्लों बनाम लुकास मजूर (फ्रांस), सुबह 7:45 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- सुहास यतिराज बनाम एस फ्रेडी (इंडोनेशिया), सुबह 7:45 बजे
पुरुष एकल एसएच 6 सेमीफाइनल- कृष्णा नगर बनाम क्रिस्टन कॉम्ब्स (ग्रेट ब्रिटेन), सुबह 10:00 बजे
मिश्रित युगल एसएल 3-एसयू 5 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम एस हैरी और ओ रात्री (इंडोनेशिया), सुबह 11:45 बजे
पुरुष एकल SL4 मेडल राउंड- प्रमोद भगत, मनोज सरकार, दोपहर तीन बजे से
एथलेटिक्स
पुरुषों की भाला फेंक एफ 41 फाइनल स्पर्धा- नवदीप सिंह, दोपहर 3:40 बजे