नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में आज से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज होगा। इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आज शाम 4.30 बजे एक छोटे रूप में और कई पाबंदियों के बीच आयोजित किया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से एक साल तक स्थगित रहने के बाद अब इसका आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए दुनियाभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच चुके हैं।
Tokyo Olympics: पुरूषों के रैंकिंग राउंड में फीके रहे भारतीय तीरंदाज
21वें नंबर पर रहेगा भारतीय दल
Tokyo Olympics के उद्घाटन समारोह के मार्चपास्ट में भारतीय दल 21वें नंबर पर रहेगा। भारतीय दल के ध्वजवाहक मुक्केबाज मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह रहेंगे।
Tokyo Olympics उद्घाटन समारोह से पहले निदेशक को हटाया, जानिए वजह
उद्घाटन समारोह में भारत की ओर ये खिलाड़ी ही लेंगे हिस्सा
कोरोना महामारी के बीच शुरू हो रहे Tokyo Olympic के उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से महज 44 खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे, जबकि छह अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे । टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरमनी में भारत के महज 19 एथलीट ही हिस्सा ले पाएंगे। पहले भारत के 20 एथलीट इसमें शामिल होने वाले थे, लेकिन 24 जुलाई को मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल के इवेंट्स हैं, जिसके चलते दोनों ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना का नाम इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने इस इवेंट से दूर रहने का फैसला किया है। निशानेबाजी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और हॉकी जैसे खेलों के खिलाड़ी समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि भारतीय दल अपने खिलाड़ियों को वायरस के जोखिम से बचाना चाहता है। वैसे भी अधिकतर खिलाड़ियों को शनिवार से अपनी स्पर्धाओं में भाग लेना है। भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए 228 सदस्यों का दल टोक्यो पहुंचा है, जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल हैं। ओलंपिक विलेज में कई खिलाड़ी अबतक कोविड पॉजिटव पाए जा चुके हैं, जिसके बाद आयोजक किसी भी तरह का कोई जोखिम उठाने के मूड़ में नहीं है।
Tokyo Olympics: रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी, भूटान की कर्मा से अगला मुकाबला
इन चैनल्स पर होगा प्रसारण
Tokyo Olympics के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओें में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर प्रतिदिन इसका सीधा प्रसारण होगा। वहीं, दूरदर्शन के अन्य चैनल और आकाशवाणी (AIR) इन वैश्विक खेलों के आयोजन पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। डिजिटल माध्यम में लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी।