नई दिल्ली। डेनियल मेदवेदेव ने ATP Finals के दूसरे दिन एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-4 से हराकर धमाका कर दिया। वहीं नोवाक जोकोविच ने पहली बार फाइनल्स में पहुंचे डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। अब बुधवार को जोकोविच और मेदवेदेव का आमना-सामना होगा। कोरोना के कारण मैच के दौरान कोर्ट में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके बावजूद जोकोविच ने जीतने पर अपने चिर परिचित अंदाज में चारों तरफ झुककर सलाम किया।
ATP Finals: फेडरर, नडाल और Novak Djokovic में होगी टक्कर
अगले साल से ATP Finals इटली के तूरिन में होगा। पिछले 12 साल से ATP Finals लंदन में होता आया है। डॉमीनिक थीम और राफेल नडाल ने भी अपने शुरुआती मुकाबले में जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए मुकाबले में थीम ने गत चैंपियन स्टेफानोस सिटपिटास को हराकर शानदार शुरुआत की जबकि स्टार खिलाड़ी रफेल नडाल ने भी जीत के साथ आगाज किया।
NZ Vs WI: विलियम्सन और बोल्ट को न्यूजीलैंड ने दिया आराम
पिछले साल ATP Finals में सिटपिटास के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले थीम ने लगभग खाली ओ2 एरेना में शुरुआती एकल मुकाबला 7-6, 4-6, 6-3 से अपने नाम किया। वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में नडाल ने पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे आंद्रे रूबलेव को हराने में अधिक पसीना नहीं बहाया। नडाल ने रूस के खिलाड़ी को सिर्फ एक घंटे और 17 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया। अर्जेंटीना के श्वार्त्जमैन ने इस साल कोई खिताब नहीं जीता और पहली बार एटीपी फाइनल में पहुंचे थे। वह इटालियन ओपन के फाइनल में जोकोविच से हार गए थे।
18 जनवरी से होगा Australian Open, बिग-3 उतरेंगे कोर्ट पर
इससे पहले Novak Djokovic 2008, 2012, 2013, 2014 और 2015 में पांच बार ATP Finals खिताब जेीत चुके हैं। जोकोविच और अमेरिका के पीट सम्प्रास पांच खिताब के साथ बराबरी पर हैं। फेडरर ने छह बार 2003, 2004, 2006, 2007, 2010, 2011 में यह खिताब जीता है। घुटनों की सर्जरी के कारण फेडरर लम्बे समय से कोर्ट से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा कोरोना के कारण नडाल ने भी इस साल कम ही टूर्नामेंट खेले हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले इस टूर्नामेंट को देखना रोचक होगा, जिसमें टेनिस के ये बिग-3 लंबे अरसे बाद एक साथ दिखाई देंगे।