मुंबई। Pro Kabaddi League: पीकेएल यानि प्रो कबड्डी लीग के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस ऑक्शन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया और दो दिन चले ऑक्शन के बाद टीमें तय हो चुकी है। बता दें कि पीकेएल-10 की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी जो कैरावन फॉर्मेट में भारत के 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा। पीकेएल 2023 ऑक्शन के पहले दिन पवन सहरावत, विकास कंडोला, मनिंदर सिंह, मंजीत, रोहित गुलिया जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों को अलग-अलग टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया। वहीं, दूसरे दिन भी अलग-अलग टीमों ने कई चर्चित चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया।
World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ बदली नजर आएगी टीम इंडिया, आज ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
500 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में हुए शामिल
500 से ज्यादा खिलाड़ी Pro Kabaddi League के इस ऑक्शन का हिस्सा थे। इसके साथ ही इस सीजन के प्लेयर पूल में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ की दो फाइनलिस्ट टीम के 24 खिलाड़ी भी शामिल थीं। ऑक्शन से कुछ दिन पहले 12 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया था। इनमें परदीप नरवाल, नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल और असलम इनामदार जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। प्रो कबड्डी लीग ने सीजन 10 के लिए एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स और मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी।
World Cup 2023: अंकतालिका में पाकिस्तान को बड़ा फायदा, लेकिन टॉप पर कायम है यह टीम
3 केटेगरी के 84 खिलाडिय़ों को रखा बरकरार
Pro Kabaddi League नीलामी में 3 कैटेगरी में कुल 84 खिलाडिय़ों को बरकरार रखा गया था, जिनमें से 22 एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी से, 24 रिटेन्ड यंग प्लेयर्स कैटेगरी से और 38 मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी से थे। प्रो कबड्डी ऑक्शन 2023 के दौरान घरेलू और ओवरसीज प्लेयर्स को चार कैटेगरी में रखा गया था। केटेगरी ए, बी,सी और डी में खिलाडिय़ों को शामिल किया गया था।
World Cup 2023: पाकिस्तान का सबसे बड़ा रन चेज, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
Pro Kabaddi League टीम लिस्ट, सीजन 10 के खिलाड़ी
जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी: सुमित, लकी शर्मा, लाविश, नवनीत, राहुल चौधरी, शशांक बी., अमीर हुसैन मोहम्मदमलेक, सुनील कुमार, अजित वी कुमार, रेजा मेरबाघेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, अंकुश, आशीष, अभिषेक के.एस, देवांक, अभिमन्यु रघुवंशी, अभिजीत मलिक।
यूपी योद्धा के खिलाड़ी: विजय मलिक, गुरदीप, नितिन पंवार, किरण लक्ष्मण मगर, हरेंद्र कुमार, गुलवीर सिंह, हेल्विक सिमुयु वंजला, सैमुअल वंजला वाफुला, परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, नितेश कुमार, सुमित, आशू सिंह, अनिल कुमार, महिपाल, हितेश, गगना गौड़ा एचआर, शिवम चौधरी।
World Cup 2023: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया, मलान का शतक
पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी: मंजीत, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, राकेश नरवाल, संजय, अंकित, दीपक कुमार, डैनियल ओमोंडी ओधिआम्बो, झेंग-वेई चेन, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, सचिन, नीरज कुमार, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार, मनीष, कुनाल मेहता, सुधाकर एम., अबिनंद सुभाष।
यू मुम्बा के खिलाड़ी: गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह, विश्वनाथ बी., सौरव पार्थे, रोहित यादव, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अलीरेजा मिर्जाइयन, कुनाल, सुरिंदर सिंह, जय भगवान, हैदरअली एकरामी, रिंकू, शिवांश ठाकुर, प्रणय विनय राण, रूपेश, सचिन, शिवम, गोकुलकन्नन एम., बिट्टू, सोमबीर, मुकिलन शन्मुगम।
तेलुगु टाइटन्स के खिलाड़ी: पवन कुमार सहरावत, शंकर भीमराज गदाई, ओमकार आर. मोरे, गौरव दहिया, अजित पांडुरंग पवार, मोहित, रॉबिन चौधरी, हमीद मिर्जाई नादेर, मिलाद जब्बारी, परवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विनय, संजीवी एस, अंकित, प्रफुल्ल सुदाम जवारे, ओंकार नारायण पाटिल।
World Cup 2023: शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज, पाक के खिलाफ खेलने पर संशय
पुनेरी पलटन के खिलाड़ी: मोहम्मदरेजा चियानेह, अहमद मुस्तफा इनामदार, ईश्वर, हरदीप, वाहिद रेजाइमेहर, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, बादल तकदीर सिंह, आदित्य तुषार शिंद, असलम मुस्तफा इनामदार, मोहित गोयत, आकाश संतोष शिंदे, नितिन, वैभव बालासाहेब कांबले, दादासो शिवाजी पुजारी, तुषार दत्ताराय अधावड़े।
बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी: मनिंदर सिंह, नितिन रावल, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, भोईर अक्षय भारत, अक्षय कुमार, अक्षय जयवंत बोडाके, विश्वास एस., नितिन कुमार, असलम साजा मोहम्मद थम्बी, चाय-मिंग चांग, वैभव भाऊसाहेब गरजे, आर गुहान, सुयोग बबन गायकर, प्रशांत कुमार, महारुद्र गर्जे, आदित्य एस शिंदे, श्रेयस उंबरदंड, दीपक अर्जुन शिंदे।
गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी: फजल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श, अकरम शेख, सोमबीर, बालाजी डी., विकास जागलन, सौरव गुलिया, दीपक राजेंदर सिंह, मोरे जी. बी., रवि कुमार, जगदीप, नितेश, जितेंद्र यादव, मनुज, सोनू, प्रतीक दहिया, रोहन सिंह, राकेश, नितिन।
Arctic Open 2023: सात्विक-चिराग को शीर्ष वरीयता, पीवी सिंधु को मुश्किल ड्रॉ
दबंग दिल्ली के खिलाड़ी: विशाल भारद्वाज, सुनील, आशू मलिक, मीतू शर्मा, नितिन चंदेल, बाला साहेब शाहजी जाधव, आकाश पराशर, विक्रांत, फेलिक्स ली, युवराज पांडे, मोहित, नवीन कुमार, विजय, मनजीत, आशीष नरवाल, सूरज पंवार, आशीष, हिम्मत अंतिल, मनु, योगेश।
बेंगलुरु बुल्स के खिलाड़ी: सचिन नरवाल, विशाल, विकास कंडोला, रण सिंह, सुंदर, पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन, सुरजीत सिंह, अभिषेक सिंह, बंटी, मोनू, सुशील, अंकित, मोहम्मद लिटन अली, पियोत्र पामुलक, रक्षित, रोहित कुमार, नीरज नरवाल, यश हुडा, सौरभ नांदल, भारत, पार्टिक, अक्षित, अरुलनंथाबाबू, आदित्य शंकर पोवार।
हरियाणा स्टीलर्स: आशीष, चंद्रन रंजीत, सिद्धार्थ सिरीश देसाई, मोहित, राहुल सेठपाल, हिमांशू चौधरी, रवींद्र चौहान, घनश्याम रोका मगर, हसन बलबूल, के प्रपंजन, विनय, नवीन, हर्ष, मोनू, सनी, जयदीप, मोहित, शिवम अनिल पटारे, हरदीप, विशाल एस. टेटे, जया सूर्या एनएस।
तमिल थलाइवाज: हिमांशू सिंह, सेल्वामणि के, ऋतिक, मसानामुथु लक्ष्नानन, सतीश कन्नन, अमीरहुस्सैन बस्तमी, मोहम्मदरेजा कबौद्राहंगी, अजिंक्य अशोक पवार, सागर, हिमांशू, एम. अभिषेक, हिमांशू, एम जाट, नरेंदर, साहिल, मोहित, आशीष, विशाल चहल, रौनक, नितिन सिंह, नितेश कुमार।