Euro Cup: सात गोल करते ही Cristiano Ronaldo बन जाएंगे टॉप स्कोरर

0
616
Euro Cup: Cristiano Ronaldo will become top scorer after scoring seven goals
Advertisement

नई दिल्ली। मिनी विश्व कप कहा जाने वाला यूरो कप (Euro Cup) 11 जून से रोम के ओलंपिको स्टेडियम में इटली और तुर्की के बीच मुकाबले के साथ ही शुरू हो जाएगा। एक महीने तक यूरोप की 24 दिग्गज टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग होगी। इस यूरोपीयन चैंपियनशिप के मुकाबले 11 जून से 11 जुलाई तक चलेंगे।

Tokyo Olympic : अर्जुन और अरविंद को SAI नहीं, सेना करा रही तैयारियां

11 जुलाई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

Euro Cup का फाइनल मैच 11 जुलाई को लंदन के बंबले स्टेडियम में खेला जाएगा। यह चैंपियनशिप पिछले साल होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे एक साल आगे खिसका दिया गया था। इस दौरान दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे। पुर्तगाल के रोनाल्डो यदि टूर्नामेंट में सात गोल दाग देते हैं तो फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड ईरान के अली देई (109 गोल, 149 मैच) के नाम है। रोनाल्डो के 174 मैचों में 103 गोल हैं और वह मौजूदा सक्रिय खिलाड़ी में सर्वाधिक गोल करने के मामले में शीर्ष पर हैं।

French Open 2021: जोकोविच सेमीफाइनल में, नडाल से होगा सुपर मुकाबला

प्लातिनी को भी पछाड़ देंगे रोनाल्डो

यही नहीं एक गोल करते ही रोनाल्डो फ्रांस के माइकल प्लातिनी को भी पीछे छोड़ देंगे। वह यूरो के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी रोनाल्डो और प्लातिनी के नौ-नौ गोल हैं। हालांकि प्लातिनी ने सिर्फ पांच मैचों में यह गोल किए हैं तो रोनाल्डो ने 21 में।

French Open 2021: नडाल सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्विएटेक बाहर

बनेंगी दूसरी टीम और कप्तान 

रोनाल्डो और उनकी टीम यदि खिताब बरकरार रखने में सफल रहती है तो वह ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान और टीम होगी। अब तक सिर्फ स्पेन (2008, 2012) की टीम ही इकेर कैसिलस की कप्तानी में लगातार दो बार यह ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाई थी। पुर्तगाल टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज बुडापेस्ट में 15 जून को हंगरी के खिलाफ करेगा।

11 देश करेंगे यूरो कप की मेजबानी

हर चार साल बाद खेले जाने वाले Euro Cup की शुुरुआत 1960 में हुई थी। यह पहला मौका जब 11 यूरोपीय देश एक साथ संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे। इनमें लंदन, ग्लास्गो, कोपेनहेगन, सेविल, बुडापेस्ट, एम्सटर्डम, रोम, म्यूनिख, बाकू, बुखारेस्ट और सेंट पीटर्सबर्ग शामिल हैं। इससे पहले सिर्फ दो देश संयुक्त मेजबान रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here