Asian Games 2023: भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान, सुनील क्षेत्री को मिली कमान

0
109
Asian games 2023 aiff announced 17 member indian football squad, sunil chhetri will lead the team

चीन। Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में 19 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय फुटबॉल का ऐलान हो गया है। टीम में 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने पहले भी एशियन गेम्स के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था, लेकिन फिर इंडियन सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज करने से मना कर दिया था। अब इसके बाद AIFF ने नई फुटबॉल टीम का ऐलान किया है, जिसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Asia Cup 2023: आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट, SL vs PAK मैच के लिए पाकिस्तान ने बदल दी आधी टीम

भारतीय पुरुष टीम ग्रुप A में शामिल

भारतीय पुरुष टीम को ग्रुप A में मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ रखा गया है। इसमें 23 टीमें हैं, जिन्हें 6 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A, B, C, D, E और F में प्रत्येक में 4 टीमें हैं जबकि ग्रुप D में 3 टीमें हैं। 2 बार के एशियाई खेलों का चैंपियन भारत 9 साल में पहली बार Asian Games 2023 फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहा है। यह भारत सरकार और विशेषकर खेल मंत्रालय से मिले समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

ENG vs NZ: ओवल में बेन स्टोक्स का तूफान, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 181 रनों से रौंदा

24 साल की उम्र वाले खिलाड़ियों को छूट

एशियाई खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-23 प्रतियोगिता है, लेकिन आयोजन के इस संस्करण की मेजबानी में एक साल की देरी के कारण आयोजकों ने 24 की उम्र वालों को भाग लेने की अनुमति दी है, जिसमें जन्म की कट-ऑफ तिथि 1 जनवरी 1999 तय की गई है। जकार्ता में 2018 संस्करण से चूकने के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल टीम Asian Games 2023 में लौटेगी।

Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, नवीन की 2 साल बाद वन-डे में वापसी

AIFF चीफ ने जताया आभार

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि इस बार भारतीय फुटबॉल सीजन के लिए यह एक व्यस्त समय रहा है। हमारे पास कम समय में एक व्यस्त कार्यक्रम था। घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत सी चीजें हो रही हैं, जिसमें भारत की नेशनल टीमों के साथ आईएसएल क्लब भी शामिल हैं। जबकि सीनियर नेशनल पुरुष टीम ने सफलतापूर्वक मैचों की एक सीरीज पूरी कर ली है, वे एशियन गेम्स में खेलने का भी इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद मर्डेका कप, विश्व कप क्वालीफायर और एएफसी एशियाई कप होंगे। उन्होंने मौजूदा टीम के खिलाड़ियों को Asian Games 2023 में रिलीज करने के लिए इंडियन सुपर लीग और FSDL क्लबों का धन्यवाद किया है।

ICC ODI Rankings में भारत का धमाका, शुभमन की बल्ले-बल्ले, टॉप-10 में ये 3 खिलाड़ी शामिल

Asian Games 2023 के लिए भारतीय फुटबॉल टीम

गुरमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम, सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स, राहुल केपी, अब्दुल रबीह अंजुकंदन, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, रहीम अली, विंसी बरेटो, सुनील छेत्री, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here