ENG vs NZ: ओवल में बेन स्टोक्स का तूफान, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 181 रनों से रौंदा

0
2300
Brilliant knock by ben stokes of 182 runs, England beat new zealand by 181 runs
Advertisement

लंदन। ENG vs NZ: बेन स्टोक्स की धमाकेदार 182 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 181 रनों से रौंद दिया। स्टोक्स ने 124 गेंद में 182 रन की पारी खेली जिससे वह इंग्लैंड के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गये। स्टोक्स से पहले इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर जेसन रॉय के नाम था जिन्होंने 2018 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन बनाये थे। स्टोक्स ने 50 ओवर के प्रारूप में 24वां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 9 छक्के और 15 चौके जड़े। इससे पता चलता है कि इंग्लैंड अगले महीने भारत में शुरु होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले स्टोक्स को वनडे संन्यास से बाहर क्यों लाना चाहता था।

Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, नवीन की 2 साल बाद वन-डे में वापसी

न्यूजीलैंड की करारी हार

ENG vs NZ मैच में स्टोक्स के दोहरे शतक से चूकने के साथ ही इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 368 रन पर सिमट गयी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवरों में महज ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 4 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स में 15 सितंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया और फिर जो रूट को आउट किया। लेकिन स्टोक्स और डेविड मलान 95 गेंद में 96 रन बनाकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी निभायी।

ICC ODI Rankings में भारत का धमाका, शुभमन की बल्ले-बल्ले, टॉप-10 में ये 3 खिलाड़ी शामिल

बेन स्टोक्स ने तोड़ा जेसन रॉय का रिकॉर्ड

डेविड मलान के पवेलियन लौटने के बाद बेन स्टोक्स को कप्तान जॉस बटलर का साथ मिला और दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को किसी तरह की वापसी का कोई मौका नहीं दिया। स्टोक्स के बल्ले से ENG vs NZ मैच में 124 गेंदों में 182 रनों की पारी देखने को मिली। इसी साथ स्टोक्स ने जेसन रॉय के 180 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवरों में 368 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।

ICC ODI Ranking: वर्ल्ड कप से पहले टॉप पर होगा भारत! ऑस्ट्रेलिया-पाक हो सकते हैं बेदखल

शतक से 4 रन से चूके डेविड मलान

ENG vs NZ मैच में मलान अपने पांचवें वनडे शतक से 4 रन से चूक गये और बोल्ट का तीसरा शिकार बने। स्टोक्स ने 93 पारियों में अपना चौथा शतक जड़ा, उन्होंने वनडे में अपने पिछले 102 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा। बेन लिस्टर की फुल टॉस गेंद पर स्टोक्स स्क्वायर लेग में विल यंग को कैच देकर आउट हुए जिससे इंग्लैंड ने 348 पर छठा विकेट खोया। इसके बाद पूरी टीम 20 रन जोड़कर आउट हो गयी। बोल्ट ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here