CWG 2022 Weightlifting: हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज, वेटलिफ्टिंग में 7 सहित भारत ने अब तक जीते कुल नौ मैडल

0
219
CWG 2022 Weightlifting Harjinder Kaur won bronze, India won 9 medals so far, including 7 in weightlifting
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022 Weightlifting: कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने भारत को 71 किग्रा वर्ग में एक और कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मैडल) दिलाया। भारतीय समयानुसार देर रात खेले गए मुकाबले में उन्होंने कुल 212 किलोग्राम वजन उठाकर देश को 9वां पदक दिलाया। हरजिंदर ने फाइनल मुकाबले में स्नैच राउंड में 93 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 119 किलोग्राम वजन उठाया। इंग्लैंड की साराह डेविस ने कुल 229 किलोग्राम वजन उठाकर इस इवेंट का गोल्ड मैडल अपने नाम किया। वहीं, कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ ने 214 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मैडल जीता।

वेटलिफ्टिंग में भारत को अब तक 7 पदक

हरजिंद का यह ब्रॉन्ज मैडल CWG 2022 में भारत का चौथे दिन (सोमवार) का तीसरा पदक रहा। इससे पहले सोमवार को भारत ने जूडो में दो पदक हासिल किए। सुशीला देवी ने सिल्वर और विजय यादव ने भारत को ब्रॉन्ज मैडल दिलाया। भारत को अभी तक मिले कुल 9 पदकों में से 7 वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। महिला वेटलिफ्टिंग में अपने-अपने भारवर्ग में मीराबाई चानू ने स्वर्ण, बिंदियारानी देवी ने रजत और हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता। वहीं, पुरुषों में अपने-अपने भारवर्ग में अचिंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा ने स्वर्ण, संकेत सरगर ने रजत और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।

IND vs WI: रोमांचक संघर्ष में इंडीज से 5 विकेट से हारा भारत, सीरीज 1-1 से बराबरी पर

CWG 2022: ऐसे तय किया मैडल तक का सफर
स्नैच
– पहले प्रयास में हरजिंदर ने 90 किलो वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं
– दूसरे प्रयास मे हरजिंदर ने हरजिंदर ने 90 किलो वजन उठाया।
– तीसरे प्रयास में हरजिंदर ने 93 किलो वजन उठाया। ये उनका पर्सनल बेस्ट भी है। इस तरह स्नैच राउंड में उनका स्कोर 93 किग्रा रहा।

CWG 2022 Judo: जूडो में भारत को दो पदक, सुशीला ने सिल्वर, विजय ने जीता ब्रॉन्ज

क्लीन एंड जर्क
– पहले प्रयास में हरजिंदर ने 113 किलो वजन उठाया।
– दूसरे प्रयास में हरजिंदर ने 116 किलो वजन उठाया।
– तीसरे प्रयास में हरजिंदर ने 119 किलोव वजन उठाया। इस तरह क्लीन एंड जर्क राउंड में उनका स्कोर 119 किग्रा रहा।

CWG 2022 Hockey: बड़ी बढ़त को लापरवाही से डुबोया, भारत-इंग्लैंड मैच 4-4 से ड्रॉ

CWG 2022: भाग्य ने दिया हरजिंदर का साथ

हरजिंदर ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड के बाद कुल 212 किग्रा का वजन उठाया था। उनसे आगे एलेक्सिस एशवर्थ थीं। उन्होंने 214 किग्रा भार उठाया था। तब नाइजीरिया की जोए ओगबोने और इंग्लैंड की सारा डेविस आने वाली थीं। दोनों के बीच स्वर्ण पदक के लिए टक्कर था, लेकिन खेल हो गया। नाइजीरिया की जो ओगबोने ने स्नैच राउंड में 100 किग्रा भार उठाया था। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 125 किग्रा के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था। वह तीनों प्रयास में इस वजन को उठाने में नाकाम रहीं। इस तरह हरजिंदर का पदक पक्का हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here