CWG 2022: जानिए कौन हैं वेटलिफ्टिंग में भारत के ब्रॉन्ज मैडल विजेता लवप्रीत सिंह

0
356
CWG 2022 Know everything about India's bronze medalist weightlifter Lovepreet Singh in109 kg weight category
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन भारत के पदकों की शुरूआत हो गई है। वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह ने 109 किलो वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर देशवासियों को जश्न का एक और मौका दिया। बर्मिंघम खेलों में भारत का यह 14वां और वेटलिफ्टिंग में यह भारत का नौवां पदक है। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला मौका है जबकि लवप्रीत ने पोडियम फिनिश किया है। हालांकि उन्हें खेल शुरू होने से पहले से ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और अब उन्होंने इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है।

भारत के सबसे प्रतिभावान वेटिलिफ्टर्स में से एक लवप्रीत सिंह का जन्म छह सितंबर 1997 को पंजाब में हुआ था। वो राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नौसेना की तरफ से खेलते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं।

CWG 2022 Weightlifting: लवप्रीत ने जीता ब्रॉन्ज मैडल, भारत को 14वां पदक

कैसा रहा है लवप्रीत का करियर

पंजाब निवासी लवप्रीत ने वर्ष 2017 में एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल जीता था। काठमांडु में हुई इस प्रतियोगिता से ही लवप्रीत ने खेलों में अपनी पहचान बनाई। इसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर दिखा दिया कि उनमें कितना दम है। कोरोना के कारण बीते दो साल खेल गतिविधियां प्रभावित रहीं लेकिन लवप्रीत ने अभ्यास में कमीं नहीं आने दी। इसका नतीजा दिखा वर्ष 2021 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में। जहां 109 किलोग्राम वेट कैटेगरी में लवप्रीत ने सिल्वर मैडल जीता।

CWG 2022: क्या भारत तोड़ पाएगा 2018 Commonwealth Games का रिकॉर्ड

CWG 2022: ऐसे तय किया पदक का सफर
स्नैच
– पहले प्रयास में लवप्रीत ने 157 किग्रा वजन उठाया। इसके साथ ही वो स्वर्ण पदक के दावेदार बन गए।
– दसरे प्रयास में लवप्रीत सिंह ने 161 किग्रा वजन उठाया।
– तीसरे प्रयास में उन्होंने 163 किग्रा वजन उठाया। स्नैच में वो सबसे ज्यादा वजन उठाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। उनके अलावा कनाडा के वेटलिफ्टर ने 163 और समोआ के वेटलिफ्टर जैक ओपिलोगी ने 164 किग्रा वजन उठाया।

CWG 2022: आज सौरव घोषाल दिला सकते हैं स्क्वैश में कांस्य पदक, रात 9.30 बजे मैच

क्लीन एंड जर्क
– क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में लवप्रीत सिंह ने 185 किग्रा भार उठाया।
– क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में उन्होंने 189 किग्रा भार उठाया।
– क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास लवप्रीत ने 192 किलो वजन उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here