पेरिस। Paris Olympics: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन Paris Olympics बैडमिंटन सिंगल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। बेहद रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने ताइपे के चाउ टीएन चेन को 21-19, 21-15 और 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम 4 में जगह बनाई। चेन ने पहला गेम जीतकर मैच में 1-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन लक्ष्य ने अगले दोनों गेम अपने नाम कर सेमीफाइनल में एंट्री पक्की कर ली।
HISTORY SCRIPTED 🥹🇮🇳
1️⃣st ever Indian Men’s Singles shuttler to reach #Olympics semifinal 😍
Proud of you Lakshya, keep it up!
📸: @badmintonphoto @himantabiswa | @sanjay091968 | @Arunlakhanioffi #Paris2024#IndiaAtParis24#Cheer4Bharat#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/OzyZaIiwOL
— BAI Media (@BAI_Media) August 2, 2024
लक्ष्य सेना पहला गेम हारे, मैच में 0-1 से पीछे
दोनों खिलाड़ियों ने पहला गेम शुरू होते ही एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया। हालंाकि ताइपे के चाउ टीएन चेन ने प्रारंभिक बढ़त बना ली। लक्ष्य ने इसकी बराबरी की लेकिन चेन लगातार अंक बटोरकर लक्ष्य से आगे बने रहे। गेम के आखिरी पलों में लक्ष्य ने चेन पर 18-16 की बढ़त पर थे लेकिन चेन ने पलटवार किया और लक्ष्य की इस बढ़त को खत्म करते हुए 21-19 से गेम अपने नाम कर लिया।
Paris Olympics: इतिहास बनाकर भी आर्चरी में ब्रॉन्ज मेडल से चूक गया भारत
लक्ष्य ने दूसरा गेम्स जीता, मैच स्कोर 1-1 से बराबर
पहले गेम में हारने के बाद दूसरे गेम में लक्ष्य ने बेहतरीन शुरूआत की और चेन पर बढ़त बनाई। चेन ने लक्ष्य की बढ़त को कम करने का प्रयास किया लेकिन जबर्दस्त स्मैश के दम पर लक्ष्य भारी पड़े। आखिरकार लक्ष्य ने ताइपे के चाउ टीएन चेन के खिलाफ दूसरा गेम 21-15 से जीता और मैच को 1-1 गेम की बराबरी पर ला खड़ा किया।
Paris Olympics : हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया, 52 साल का चुकाया हिसाब
आज दांव पर 23 गोल्ड मेडल
Paris Olympics में आज मेडल इवेंट का 7वां दिन है। 2 अगस्त को कुल 23 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। भारतीय एथलीट इनमें से दो गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगे। आर्चरी में युवा तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा से Paris Olympics में आज भारतीय फैंस को पदक की उम्मीद होगी। वे आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दावेदारी पेश करेंगे। वहीं जूडोका तुलिका मान भी मेडल इवेंट खेलेंगी। साथ ही 2 मेडल जीत चुकी मनु भाकर भी एक्शन में होंगी। वे 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेंगी।
India’s schedule for Day 7⃣ at #ParisOlympics2024. #TeamIndia🇮🇳 is set for yet another comprehensive day at #ParisOlympics2024.
Judoka @tulika_maan is all set for her #Olympic debut, @Tajinder_Singh3 is set to compete in Men’s Shotput qualification.
Check out all the other… pic.twitter.com/GDEQvDFrSv
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2024
7वें दिन भारत के मेडल इवेंट
जूडो – विमेंस +78 किग्रा वेट कैटेगरी में तुलिका मान के मुकाबले होंगे। इसी इवेंट में एक गोल्ड सहित 3 मेडल दांव पर हैं।
आर्चरी – टीम मिक्स्ड इवेंट में अंकिता-धीरज की जोड़ी हिस्सा लेगी। इस इवेंट के मेडल मैच भी होंगे।
Paris Olympics: बैडमिंटन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन
Paris Olympics में 7वें दिन (2 अगस्त) का भारत का शेड्यूल
(ये सभी मैच भारत के समयानुसार खेले जाएंगे)
गोल्फ (GOLF)
– पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले दूसरा दौर – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर (दोपहर 12.30 बजे से)
निशानेबाजी (Shooting)
– 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन – ईशा सिंह, मनु भाकर (दोपहर 12.30 बजे से)
– स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन-पहला दिन – अनंतजीत सिंह नारुका (दोपहर 1.00 बजे से)
तीरंदाजी (Archery)
– मिक्स्ड टीम 1/8 एलिमिनेशन दौर – भारत बनाम इंडोनेशिया (अंकिता भकत/धीरज बोम्मादेवरा बनाम डियांडा कोरुनिसा/आरिफ पांगेस्तू) (दोपहर 1.20 बजे से)
जूडो (JUDO)
– महिला +78 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ-32 – तुलिका मान बनाम इडालिस ओरटिड्ज (दोपहर 1.30 बजे से)
Paris Olympics में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग में भारत को तीसरा पदक
सेलिंग (Sailing )
– महिला डिंघी रेस-3 – नेत्रा कुमानन (दोपहर 3.45 बजे से)
– पुरुष डिंघी रेस-3 – विष्णु सरवानेन (शाम 7.05 बजे से)
हॉकी (hockey)
– ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ग्रुप चरण मुकाबला (शाम 4.45 बजे से)
बैडमिंटन (badminton)
– पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल – लक्ष्य सेन बनाम चू टिन चेन (शाम 6.30 बजे से)
एथलेटिक्स (Athletics)
– महिला 5000 मीटर हीट-1 – अंकिता ध्यानी (रात 9.40 बजे से)
– महिला 5000 मीटर हीट-2 – पारुल चौधरी ( रात 10.06 बजे से)
– पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन – तजिंदरपाल सिंह तूर (रात 11.40 बजे से)