Paris Olympics : मेडल टेली में चीन नं. 1, भारत 47वें स्थान पर

0
285
Paris Olympics 2024 day 7 China no. in medal tally. 1, India at 47th position

पेरिस। Paris Olympics में आज मेडल इवेंट का 8वां दिन है। 7 दिन की मेडल टेली की बात करें तो चीन इस समय 13 गोल्ड मेडल जीतकर टॉप पोजिशन पर है। चीन के खाते में 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल हैं। जबकि दूसरे पर फ्रांस और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।

Paris Olympics में अब तक भारत 3 मेडल के साथ 47वें स्थान पर है। भारत के तीनों ही मेडल शूटिंग इवेंट से आए हैं। मनु भाकर ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते। साथ ही स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज दिलाया।