Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में, शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराया

0
221
Paris 2024 Olympics, India Vs Great Britain Hockey Quarter Final LIVE Updates, IND vs GB
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics: भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर हॉकी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह लगातार दूसरा मौका है, जबकि भारत ओलंपिक हॉकी का सेमीफाइनल खेलेगा। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मैडल जीता था। रोचक बात यह है कि टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को ही हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 48 मिनट तक महज 10 खिलाड़ियों से खेली भारतीय टीम ने शानदार डिफेंस के दम पर ग्रेट ब्रिटेन को दूसरा गोल नहीं करने दिया। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश और डिफेंडर्स ने ब्रिटेन को कोई मौका नहीं दिया और निर्धारित समय में मैच 1-1 से बरारबी पर छूटा और निर्णय पेनल्टी शूट आउट से हुआ।

पहले क्वार्टर में मैच गोल रहित

पहले क्वार्टर में भारत और ग्रेट ब्रिटेन दोनों को 3-3 पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारत के लिए गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 शानदार डिफेंस किए, जबकि एक पेनल्टी कॉर्नर में अमित रोहितदास ने बचाव किया। वहीं भारत के कप्तान हरमनप्रीत पेनल्टी कॉर्नर के समय सही तरीके से शॉट नहीं मार सके। इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका और स्कोर 0-0 से बराबरी पर रहा।

दूसरे क्वार्टर में अमित को रेड कार्ड, स्कोर 1-1

मैच के दूसरे क्वार्टर में मैच 17वें मिनट में ही भारत को बड़ा झटका लगा। अमित रोहितदास को रेड कार्ड मिला। जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। भारत को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़़ा। हालांकि 10 खिलाड़ियों से खेलने के बाद भी बढ़त भारत को मिली। मैच के 22वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। उनका यह पेरिस ओलिंपिक में 7वां गोल था। वहीं 27वें मिनट में ब्रिटेन के ली मॉर्टन ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

Paris Olympics में अपने तीसरे मेडल से चूकीं मनु, चौथे नंबर पर रहीं

aris Olympics: तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं

तीसरे क्वार्टर में भी भारत महज 10 खिलाड़ियों से खेल रहा था। ब्रिटेन की तरफ से हमले भी किए गए लेकिन भारतीय टीम ने जबर्दस्त डिफेंस का प्रदर्शन किया। इस हाफ में ब्रिटेन की तरफ से कोई गोल नहीं किया जा सका और स्कोर 1-1 की बराबरी पर ही रहा।

Paris Olympics: जीत की जिद से गोल्ड मेडल की दौड़ में पहुंचे ‘लक्ष्य’

भारत का Paris Olympics 2024 में 9वें दिन का शेड्यूल:

12:30 PM: शूटिंग – पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन में विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला।

01:00 PM: शूटिंग – महिला स्कीट क्वालीफिकेशन में माहेश्वरी चौहान और रायजा विल्सन और उसके बाद फाइनल (07:00 PM)।

01:30 PM: हॉकी – पुरुष क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन।

01:35 PM: एथलेटिक्स – पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 में।

02:30 PM: एथलेटिक्स – जेसविन एल्ड्रिन पुरुषों की लंबी कूद क्वालीफिकेशन में।

03:02 PM: बॉक्सिंग – महिलाओं के 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की ली कियान।

03:30 PM: बैडमिंटन – पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन।

03:35 PM: नौकायन – पुरुषों की डोंगी दौड़ 7 और 8 में विष्णु सरवनन।

06:05 PM: नौकायन – महिलाओं की डोंगी दौड़ 7 और 8 में नेथरा कुमानन।