FIH Junior Hockey WC: सेमीफाइनल में भारत, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को 4-3 से दी मात

0
124
FIH Junior Hockey WC India reached semi-finals, defeated Netherlands 4-3 in quarter-finals
Advertisement

कुआलालम्पुर। FIH Junior Hockey WC के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 14 दिसंबर को सेमीफाइनल में विश्व नंबर-3 भारतीय टीम का सामना जर्मनी से होगा। कुआलालम्पुर के राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत की ओर से आदित्य अर्जुन लालगे, उपकप्तान अरजीत सिंह हुंदल, सौरभ आनंद कुशवाह और कप्तान उत्तम सिंह ने 1-1 गोल दागा। वहीं, डच टीम के लिए टिमो बोअर्स, पेपिज़न वैन डेर हेजडेन और ओलिवियर हॉर्टेंसियस ने 1-1 गोल किए।

Stop Clock नियम का ट्रायल आज से, ENG vs WI टी20 मुकाबले से होगी शुरूआत

दूसरे क्वार्टरफाइनल नें जर्मनी की टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर FIH Junior Hockey WC के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारत और जर्मनी के अलावा, दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और स्पेन के बीच 14 दिसंबर को ही खेला जाएगा। जर्मनी ने अब-तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन किया है। पूल-बी में शामिल टीम ने अपने लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका को 5-3 से हराया। वहीं, दूसरे मैच में उसे फ़्रांस के हाथों 2-0 से हार झेलनी पड़ी। लेकिन, तीसरे मैच में जर्मनी ने जबरदस्त वापसी की और इजिप्ट को 10-0 से करारी शिकस्त दी।

Shakib Al Hasan: आईपीएल से दूरी, पीएसएल से वापिस लिया नाम; शाकिब ने दिए क्रिकेट से विदाई के संकेत!

भारतीय टीम की बात करें तो, टीम ने FIH Junior Hockey WC लीग स्टेज के तीन मैचों में 2 जीत और 1 हार का सामना किया था। पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में साउथ कोरिया को 4-2 से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में टीम को स्पेन के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की और कनाडा को 10-1 से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

U-19 Asia Cup: युवा ब्रिगेड के लिए आज करो या मरो का मैच, साथ ही करनी होगी पाकिस्तान की जीत की दुआ

भारत ने दूसरे हाफ में पलटा पासा

FIH Junior Hockey WC के इस अहम मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। टीम के लिए पहला गोल टिमो बोअर्स ने दागा। उन्होंने पहले क्वार्टर के 5वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर उसे गोल में तब्दील किया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम के मजबूत डिफेंस के बावजूद नीदरलैंड के लिए पेपिजन वान डेर हेजडेन ने 16वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया। यहां से हाफ टाइम तक डच टीम को 2-0 से बढ़त हासिल थी।

IND vs SA: बारिश की आशंका के बीच दूसरा टी20 आज, टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर सबकी निगाहें

पहले हाफ में 2-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने FIH Junior Hockey WC क्वार्टरफाइनल में शानदार वापसी की। दो बार की चैंपियन भारत के लिए पहला गोल आदित्य लालेज ने 34वें मिनट में दागा। इसके ठीक दो मिनट बाद 35वें मिनट में उपकप्तान अरिजीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक से भारत को नीदरलैंड की बराबरी पर ला दिया। भारत के खिलाड़ियों ने कुछ देर तक डच पर दबाव बनाए रखा। लेकिन, 44वें मिनट में वे एक और पेनल्टी कार्नर बनाने में सफल रहे। जिसे ओलिवर हॉर्टेंसियस ने गोल में बदला।

U19 World Cup 2024: आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल, भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ

यहां से मैच खत्म होने में सिर्फ 10 मिनट शेष रह गए थे। जिसे देख सभी खिलाड़ियों ने आक्रामक नीति अपनाई और एक शानदार हमले के बाद सौरभ आनंद कुशवाह ने 52वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। इसके बाद 57वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे भारत के कप्तान उत्तम सिंह ने सफल बनाते हुए विजय गोल दागा और FIH Junior Hockey WC क्वार्टरफाइनल में जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here