IND vs SA: भारत आज करेगा अफ्रीकी शेरों का शिकार! जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

0
48
World Cup 2023 India vs South africa live score IND vs SA Head to Head, Pitch report, Weather Condition, Playing 11

कोलकाता। IND vs SA: World Cup 2023 में आज दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने सामने होंगी अंक तालिका में टॉप पर चल रही टीम इंडिया और दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाला मैच यह तय करेगा कि इस वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन कौन सी है। जहां एक और दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में रनों के अंबार लगाए हैं, वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी इतनी कातिलाना फॉर्म में है कि विरोधी टीमों में दहशत का माहौल है। लिहाजा आज IND vs SA की यह टक्कर खासी रोमांचक होने वाली है।

दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारत के पास 14 और साउथ अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं। ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम नंबर-1 पोजिशन पर रहेगी और लीग स्टेज को इसी पोजिशन पर फिनिश भी कर सकती है। टीम इंडिया अभी टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है, जो एक भी मैच नहीं हारी है।

World Cup 2023: इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से दी मात

भारत के पास वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने का मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें Cricket World Cup में अभी तक 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 3 बार दक्षिण अफ्रीका और 2 बार भारत को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 1992 वर्ल्ड कप में खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की। इसके बाद 2011 तक दोनों वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ीं, तीनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते। लेकिन इसके बाद हालात बदले। 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी। इस लिहाज से आज भारत के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा।

PAK vs NZ: बारिश ने पाकिस्तान को दी लाइफ लाइन, न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया

हेड-टु-हेड

वनडे में दोनों टीमों के बीच 90 मुकाबले खेले गए। 37 में भारत और 50 में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली। तीन मैच नो रिजल्ट भी रहे। दोनों आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर के दौरान भारत में ही भिड़ीं थी। 3 मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था।

हार्दिक पांड्या बाहर

इस IND vs SA बड़े मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा। स्टार ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला। उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, Champions Trophy के लिए किया क्वालिफाई

भारत का ऑलराउंडर प्रदर्शन

मेजबान भारत पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है। टीम के बल्लेबाज हो या गेंदबाज सभी मैदान पर अपना 100 परसेंट दे रहे हैं। टीम की तो फील्डिंग पूरे टूर्नामेंट में शानदार है। विराट कोहली ने टीम के लिए 7 मैचों में सबसे ज्यादा 442 रन बनाए हैं। वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह 15 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

डी कॉक के नाम चार शतक

साउथ अफ्रीका टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आई। टीम को 7 में से केवल एक हार नीदरलैंड के खिलाफ मिली। विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 545 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी हैं। उनके नाम 7 मैचों में चार शतक भी हैं। मार्काे यानसन 16 विकेट के साथ टीम के टॉप बॉलर हैं।

World Cup 2023: मैच से पहले पाकिस्तान की बहानेबाजी, मिकी आर्थर बोले-भारत में हो रही घुटन

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स स्टेडियम का विकेट हमेशा से बल्लेबाजी के लिए ही मददगार रहा है। हालांकि दूसरी पारी में यहां की पिच स्पिन को मदद करने लगती है। यही कारण है कि टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। इस मैदान पर कुल 33 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच नो रिजल्ट रहा। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 404 रन है, जो भारत ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। सबसे छोटा स्कोर 123 रन है, जो वेस्टइंडीज ने 1993 में भारत के खिलाफ बनाया था।

World Cup 2023: आज वर्ल्ड कप का सबसे अहम दिन, सुलझेगा सेमीफाइनल का ‘अंक गणित’

IND vs SA: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका – टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्काे यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूटजी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here