IND W vs ENG W: बस कुछ देर में महिला क्रिकेट का रोमांच, इकलौते टेस्ट मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से

0
117
IND W vs ENG W test match Indian Women ready to face england in Only Test, updates and records, playing xi
Advertisement

मुंबई। IND W vs ENG W: टी-20 सीरीज में औसत प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए आज सुबह 9.30 बजे उतरेगी। अनुभवी स्पिन आक्रमण के दम पर भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। भारत और इंग्लैंड के बीच 1986 से अब तक खेले गए 14 टेस्ट में से भारत ने सिर्फ एक गंवाया है। पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रही हरमनप्रीत इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

IND vs SA: आज भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, कई खिलाड़ी होंगे बाहर; प्लेइंग XI में दिखेंगे भारी बदलाव

दोनों के बीच खेला गया पिछला टेस्ट रहा था ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट जून 2021 में ब्रिस्टल में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था। स्मृति मंधाना ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे और शेफाली वर्मा ने 96 तथा 63 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम को दस दिन के अंदर दो टेस्ट खेलने हैं। IND W vs ENG W टेस्ट मैच के बाद 21 से 24 दिसंबर के बीच भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने आखिरी टेस्ट सितंबर 2021 में खेला था जो ड्रॉ रहा था। मंधाना ने उस मैच में 127 और 31 रन बनाए थे।

Most Searched Athletes: रोहित-विराट ही नहीं, मेसी-रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ा; इस भारतीय क्रिकेटर ने टॉप 10 में मचाया धमाल

सायका इशाक पर सबकी नजरें

इंग्लैंड ने इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में टेस्ट खेला था जिसमें टैमी ब्यूमोंट ने पहली पारी में 208 रन बनाए थे। हालांकि, मेजबान को 89 रन से पराजय झेलनी पड़ी। IND W vs ENG W टेस्ट मैच के लिए भारत के पास बेहतरीन स्पिन आक्रमण है जिसमें बंगाल की बाएं हाथ की स्पिनर सायका इशाक शामिल हैं। इस साल मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण करने वाली इशाक ने महिला प्रीमियर लीग में 15 विकेट चटकाए थे। उसने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में पदार्पण करके आखिरी मैच में तीन विकेट भी लिए थे।

IND vs SA: हार के बाद भी सूर्यकुमार बन गए ‘नं. वन कप्तान’, धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

भारतीय टीम में दिखेंगे कई नए चेहरे

कर्नाटक की शुभा सतीश टीम में शामिल नए चेहरों में से हैं जिसने बंगलूरू में चार दिवसीय अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों में जेमिमा रोड्रिग्ज और हरलीन देओल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। जबकि एक टेस्ट खेल चुकी यस्तिका भाटिया को विकेटकीपर के तौर पर रिचा घोष पर तरजीह मिल सकती है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है जिसने IND W vs ENG W टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिन का जिम्मा इशाक, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा संभालेंगी। इंग्लैंड का यह सौवां टेस्ट होगा और भारत के खिलाफ एकमात्र जीत उसे 1995 में जमशेदपुर में मिली थी जब उसने दो रन से टेस्ट जीता था।

WI vs ENG: टी20 में भी इंग्लैंड का फ्लॉप शो जारी, पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से धूल चटाई

IND W vs ENG W टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देओल, सायका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधू, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकार।

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, लॉरेन फिलर, बेस हीथ, एमी जोन्स, एम्मा लैंब, नताली सीवर ब्रंट, डेनियल वायट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here