हरारे। WC Qualifiers: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए आयोजित किए जाने वाले क्वालिफायर्स में आज पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम में किया जाना है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगी। जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत नेपाल पर बड़ी जीत के साथ की। क्रेग एर्विन की अगुवाई वाली टीम ने 5.5 ओवर शेष रहते 291 रन बना लिए और आठ विकेट हाथ में थे। वे गेंद के साथ ठीक थे लेकिन जिम्बाब्वे का शीर्ष क्रम दमरार चला और जीत की ओर ले गया।
Taipei Open 2023 आज से, प्रणय और साइना से खिताब की उम्मीद
नीदरलैंड्स के लिए यह टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। वनडे क्रिकेट में इस साल उसे एक जीत और चार हार मिली हैं। वार्म-अप खेलों में, वे श्रीलंका से तीन विकेट से हार गए, लेकिन कुछ गति प्राप्त करने के लिए आयरलैंड को हरा दिया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका और नेपाल के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
Sai Sudharsan: आईपीएल में किया कमाल, अब TNPL में धमाल; होगी टी20 टीम में एंट्री!
दोनों टीमों का 6 बार हुआ आमना-सामना, मिली 3-3 जीत
वनडे प्रारूप में नीदरलैंड और जिम्बाब्वे 6 मौकों पर आमने-सामने हुई है। जिसमें से दोनों को 3-3 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत मार्च 2023 में हरारे में हुई थी, जिसमें जिम्बाब्वे ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 232 रनों के लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने 42वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। ऐसे में आज का WC Qualifiers मुकाबला काफी रोचक हो सकता है।
Asian Fencing Championship: भवानी देवी ने रचा इतिहास, एशियाई पदक जीतने वाली पहली महिला तलवारबाज
आज का दूसरा मैच नेपाल और यूएसए के बीच
WC Qualifiers के दूसरे मैच में नेपाल का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका से होना है। पहला मैच दोनों ही टीम गंवा चुकी है। नेपाल को जिम्बाब्वे से जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश यहां अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी।
Ashes 2023: हाईवोल्टेज आखिरी दिन, ऑस्ट्रेलिया को 174 रन तो इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत
WC Qualifiers मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
जिम्बाब्वे: जॉयलॉर्ड गुम्बी, क्रेग एर्विन, वेस्ले मैधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, वेलिंग्टन मसाकद्जा, रिचर्ड एनगारवा, तेंडाई चटारा और ब्लेसिंग मुजरबानी।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, वेस्ले बरेसी, बास डी लीड, शरीज अहमद, साकिब ज़ुल्फिकर, लोगन वैन बीक, विव किंगमा, क्लेटन फ्लॉयड और तेजा निदामानुरु।