T20 World Cup 2024: ICC ने जारी किया नया लोगो, मेजबान के सम्मान में बनाया डिजाइन

0
383
released new logo for T20 World Cup 2024 ICC, design made in honor of the host nations
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup 2024: आईसीसी ने T20 World Cup 2024 के लिए नए लोगो जारी किये हैं। यह लोगो दोनों पुरुष और महिला टी-20 विश्व कप के लिए होंगे। आईसीसी ने इस लोगो की घोषणा अपने सोशल मीडिया हेंडल पर की। पुरुषों का विश्व कप 4 जून 2024 से वेस्ट इंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। वहीं, महिलाओं के विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश करेगा। बता दें कि, अभी तक महिला विश्व कप का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

क्या है लोगो की खासियत ?

T20 World Cup 2024 के लिए जारी किया गया नया लोगो दोनों मेजबान देशों वेस्ट इंडीज और अमेरिका के सम्मान में बनाया गया है। जिसमें वेस्ट इंडीज के ताड़ के पेड़ों और अमेरिका की प्रतिष्ठित धारियां मौजूद हैं। लोगो में यह दर्शाया गया है कि बल्ले का एक स्विंग खेल कैसे मैच को पलट या प्रभावित कर सकता है।

PAK vs AUS PM XI: पाकिस्तान के नए कप्तान ने कर दिया कमाल, ऑस्ट्रेलिया में जड़ दिया दोहरा शतक

होगा सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट

T20 World Cup 2024 अब-तक का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होने वाला है। जिसमें कुल 20 देशों की टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ती नजर आएंगी। युगांडा की जीत के साथ अब टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमें तय हो चुकी हैं। जिसमें एशियन रीजन से नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई किया है। जबकि अफ्रीका से युगांडा और नामीबिया ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है।

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड घोषित, कई बड़े नाम गायब; कप्तान से खिलाड़ी सब कुछ बदल डाला

वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 World Cup के लिए 15 टीमों की पहले ही पुष्टि हो चुकी थी। अमेरिका और वेस्ट इंडीज का मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट में खेलना जरूरी है। वहीं, टी-20 विश्व कप 2022 में टॉप-8 टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

WI vs ENG: दूसरे वनडे में इंग्लैंड का पलटवार, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2022 के अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण जरूरी क्वालिफाई अंक प्राप्त कर लिए थे और अब ये दोनों देश भी T20 World Cup 2024 में खेलते दिखाई देंगे। वहीं, यूरोपीय देशों तथा पूर्वी एशिया-प्रशांत में खेले गए वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड के आधार पर आयरलैंड और स्कॉटलैंड तथा पापुआ न्यू गिनी ने भी वर्ल्ड कप के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है।

IND W vs ENG W: भारत मैच हारा लेकिन हरमनप्रीत ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा

7 कैरेबियाई मैदानों पर होंगे मैच

आईसीसी ने T20 World Cup की मेजबानी के लिए कैरेबियन द्वीप समूह के कुल 7 देशों को चुना है। जिनमें एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस शामिल हैं। जो कि 4 से 30 जून तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। कैरेबियन देशों के साथ, अमेरिका भी पहली बार इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ICC T-20 Ranking: राशिद को पछाड़कर रवि बिश्नोई बने टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज

अमेरिका के 3 प्रमुख शहरों के स्टेडियम

T20 World Cup 2024 अमेरिका के 3 शहरों डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क को चुना है। टूर्नामेंट के भव्य आयोजन के लिए डलास के ग्रैंड प्रेयरी, फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी और न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में स्थित स्टेडियमों को शामिल किया है। सुविधाओं के हिसाब से देखते हुए इन मैदानों में दर्शकों के लिए बैठने की क्षमता बढ़ाई जाएगी। भव्य आयोजनों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए मॉड्यूलर स्टेडियम सिस्टम लागू किया जाएगा।

IND vs SA: बड़ी परेशानी में फंसे दीपक चाहर, छोड़ सकते हैं द. अफ्रीका दौरा

न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी में खेल और इवेंट पार्क, आइजनहावर पार्क में 34,000 सीटों वाले मॉड्यूलर स्टेडियम के निर्माण के लिए आईसीसी और नासाउ काउंटी के कार्यकारी के बीच एक समझौता हुआ है। जिसमें मीडिया और प्रीमियम मेहमानों के लिए क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए मॉड्यूलर स्टेडियम सिस्टम द्वारा ग्रैंड प्रेयरी और ब्रोवार्ड काउंटी का आकार बढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here