IPL 2023: कोरोना पॉजिटिव हुए Akash Chopra, कुछ दिन के लिए कमेंट्री से रहेंगे दूर

0
313
IPL 2023 Akash Chopra becomes Corona positive, will stay away from commentary for a few days latest sports news in hindi
Pic Credit: @cricketaakash
Advertisement

नई दिल्ली। मौजूदा समय के हिन्दी कमेंट्री के सबसे बेहतरिन कमेंटेटर Akash Chopra अब IPL 2023 में कुछ मैचों के लिए कमेंट्री नहीं कर पाएंगे। वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर साझा की। आकाश में कोविड के हल्के लक्षण पाये गए है। जिसके कारण उन्हें अपनी कमेंट्री से थोडे़ दिनों के लिए ब्रेक लेना होगा।

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित

जिओ के लिए IPL का कमेंट्री पैनल

Akash Chopra हर साल IPL के कमेंट्री पैनल के सदस्य होते है। वे ICC टूर्नामेंट और घेरेलू सीरीजों में भी भारतीय कमेंट्री पैनल के सदस्य के रूप में दिखाई देते है। जियो की ओर से आकाश के अलावा सुरेश रैना, जहीर खान, अनिल कुंबले, ओवेश शाह, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, पार्थिव पटेल, अनंत त्यागी, रिद्धिमा पाठक, सुरभी वैद्य और ग्लेन सल्दान्हा भी कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं।

AFC Women Olympic Qualifying टूर्नामेंट में भारत आज से शुरू करेगा अभियान

घरेलू टूर्नामेंट में है शानदार रिकार्ड 

अपनी कमेंट्री में शानदार आवाज और बेहतरीन संवाद से क्रिकेट दर्शकों के दिल में अलग पहचान बना चुकें Akash Chopra ने भारतीय टीम के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कई मुकाबले खेले है। उन्होंने भारत की ओर से अपना पहला मैच 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेला था। उन्होंने अहमदाबाद में हुए अपने पहले मैच की पहली पारी में 116 गेंदों में 42 रन तथा दूसरी पारी में 72 गेंदों में 31 रन बनाए थे।

IPL 2023: KKR को दूसरा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने किया खेलने से इंकार

Akash Chopra ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करिअर में 10 टेस्ट मैच और 21 टी-20 मैच सहित कुल 31 मुकाबलों में 771 रन बनाए। अपने फिके प्रदर्शन के कारण वे भारतीय टीम का ज्यादा दिन हिस्सा नहीं रह पाये। आकाश ने घेरूलू क्रिकेट में अपने शानदार रिकॉर्ड बनाए है। उन्होंने फस्ट क्लास क्रिकेट में 162 मैचों की 266 पारियों में 10839 रन बनाए है। जिसमें एक तिहारा शतक भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here