IPL 2022: Punjab Kings के सामने हार का परचम नहीं लहराना चाहेगी Mumbai Indians

0
335
IPL 2022 Mumbai Indians will not want to wave the flag of defeat in front of Punjab Kings latest sports news in hindi
Pic Credit: @PunjabKingsIPL
Advertisement

नई दिल्ली। आज IPL 2022 के 23वें मैच में Mumbai Indians (MI) और Punjab Kings (PBKS) आमने-सामने होंगे। पूणे के MCA स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे होने वाले इस मुकाबले में मुंबई को अपनी लगातार 5वीं हार से बचना होगा। अगर आज का मुकाबला मुंबई पंजाब के हाथों हार जाती हैं। तो, क्वालीफाई की राह बहुत मुश्किल रहेगी। वहीं, पंजाब की टीम आज के मुकाबले में अपनी तीसरी जीत की तलाश में रहेगी।

IPL 2022: अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल, ईडन गार्डन में 2 प्लेऑफ संभव

जीत में Punjab Kings है Mumbai Indians से आगे

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले जा चुके है। जिनमें से Punjab Kings ने 14 मैच जीते है। वहीं, Mumbai Indians की टीम ने 13 मैच जीते हैं। दोनों टीमों की बात करें तो, मुंबई के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और डेविल्ड ब्रेविस जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में शामिल हैं।

IPL 2022: CSK vs RCB मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी, सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी

जो आसानी से मैच के स्कोर का बड़ा बना सकते है। मिडिल ऑडर में टीम के पास तिलक वर्मा, कीरोन पोलर्ड और रमनदीप सिंह जैसे ऑलरांउडर्स शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में टीम के पास भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनाडकट, बसिल थंपी और मुरुगन आश्विन जैसे शानदार गेंदबाज हैं।

Punjab Kings के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में मंयक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे बडे़ बल्लेबाज शामिल है। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास में लियाम लिविंगस्टन, शाहरूख खान, और ओडियन स्मिथ जैसे ऑलरांउडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव आरोरा और राहुल चहर जैसे मैच का तख्तापलट करने वाले गेंदबाज हैं।

IPL 2022: उथप्पा-शिवम के तूफान में उड़ी बैंगलोर, CSK की पहली जीत

लगातार हार से प्रशंसक नाराज

इस सीजन Mumbai Indians की टीम ने अपने फैंस को अपने प्रदर्शन से बहुत निराश किया है। पॉइंट्स टेबल में इस समय मुंबई आखिरी स्थान पर चल रही हैं। वहीं, पंजाब की टीम 7वें स्थान पर हैं। IPL के इतिहास में शुरुआत से ही अपने स्टार खिलाड़ी और बैलेंस्ड टीम के लिए जाने जाने वाली Mumbai Indians में इस सीजन बडे़ स्टार्स की कमी खल रही है। टीम ने इस बार के मेगा ऑक्शन में ज्यादातर नए खिलाड़ियों को शामिल किया। जिसकी वजह से टीम में खिलाड़ियों के बीच ट्यूनिग की कमी साफ नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here