IND vs SA: आज से केपटाउन में बल्लेबाजों का ‘असली टेस्ट’, पिच ने तय की टीम इंडिया की प्लेइंग XI

0
74
IND vs SA 2nd test day1, do or die match for team india, Predicted playing XI, Major Changes Expected
Advertisement

केपटाउन। IND vs SA: भारतीय टीम के सामने अब सवाल सीरीज बचाने का है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। रोहित एंड कंपनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज दोपहर 2 बजे से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले केपटाउन की पिच को लेकर खूब चर्चा हो रही है। भारत हालांकि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पिछले छह में से चार मैच भारत गंवा चुका है।

AUS vs PAK: पहले सत्र में ही ढही पाकिस्तानी बल्लेबाजी, बाबर का फ्लॉप शो जारी

टीम इंडिया के लिए आफत न बन जाए पिच

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के खराब फॉर्म ने भारतीय टीम की चिंता बढा दी है। उन्हें केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के बाउंसर झेलने होंगे। IND vs SA पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में विराट कोहली को छोडक़र भारत का कोई बल्लेबाज सेंचुरियन में अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर सका। केपटाउन में भारत जीत के लिए बेताब होगा, लेकिन इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। इस टेस्ट के बाद विदा ले रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर नहीं चाहेंगे कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले रोहित भारत के दूसरे कप्तान बनें।

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया से 190 रनों से हारा भारत, सीरीज में 3-0 से साफ

केपटाउन में बल्लेबाजों का होगा असली टेस्ट

केपटाउन में टॉस की भूमिका अहम होगी, क्योंकि तापमान 33.34 के बीच है और पिच पर हरी घास है। केपटाउन में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। केपटाउन की पिच के मिजाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 74 टेस्ट विकेट लिए हैं। कैगिसो रबाडा ने यहां 42 विकेट लिए हैं। केपटाउन में स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। ऐसे में IND vs SA दूसरे टेस्ट में जडेजा के फिट होने पर टीम में रविचंद्रन अश्विन को रखने के कोई मायने नहीं है।

IND vs AFG टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, जल्द होगा टीम का ऐलान

प्लेइंग इलेवन पर रोहित शर्मा ने कही ये बात 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि IND vs SA पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में लचर प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की क्षमता पर उन्हें पूरा भरोसा है। रोहित से जब गेंदबाजी में संभावित बदलाव और मुकेश कुमार को मौका दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत हुई कि हम इस टेस्ट मैच के लिए कैसे गेंदबाज चाहते हैं। हमने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है। हमारे सभी खिलाड़ी फिट और चयन के लिए उपलब्ध हैं। हम अभी इस पर अंतिम फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि हमारी गेंदबाजी थोड़ा अनुभवहीन है और जब ऐसा होता है तो आपको उन पर भरोसा दिखाना होता है।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की किरकिरी, टीम डायरेक्टर को फ्लाइट पर चढ़ने से रोका

आज मैच में आउटफील्ड भी रहेगी तेज

हालांकि तेज आउटफील्ड की वजह से IND vs SA दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों को चौके जडऩे में मदद मिल सकती है। कप्तान रोहित को बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाना होगा। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने उन्हें बार-बार परेशान किया है। लुंगी एनगिडी भी उतने ही खतरनाक गेंदबाज हैं। विराट कोहली पहले टेस्ट में अच्छे फॉर्म में दिखे और यहां उन्हें टिककर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी।

Ranji Trophy 2024: मुंबई की 15 सदस्यीय टीम घोषित; रहाणे कप्तान, पृथ्वी शॉ बाहर

IND vs SA दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मारक्रम, टोनी डिजॉर्जी, कीगन पीटरसन, जुबायर हमजा, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीन (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, केशव महाराज/लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here