IND vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक का धमाल, Team India ने इंग्लैंड को घर में 2-1 से दी मात

0
239
IND vs ENG 3rd ODI: Pant and Hardik pair did amazing, Team India beat England 2-1 at home latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Team India और England के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है। मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में ऑलआउट होकर 259 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने 8 साल बाद अंग्रेजों को उनके घर में वन-डे सीरीज हराई है।

World Athletics Championships: श्रीशंकर ने किया निराश, फाइनल में 7वें स्थान पर रहे

भारतीय गेंदबाजों का अंग्रजों पर कड़ा प्रहार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी England के बल्लेबाजों को Team India के गेंदबाजों ने लागातार तीसरे मैच में काफी परेशान किया। टीम का टॉप ऑर्डर फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। इंग्लैंड ने अपने पहले 2 विकेट मात्र 12 रन पर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के रूप में खो दिये थे। ओपनर जेसन रॉय (41) ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स (27) के साथ मिलकर 47 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की।

Singapore Open 2022: PV Sindhu ने जीता खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद संकट मे जाती दिख रही इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर और मोईन आली ने 84 गेंदों में 75 रन की साझेदारी कर मुसीबत से उबारा। बटलर ने 80 गेंदों पर सर्वाधिक 60 रन तथा मोईन ने 44 गेंदों में 34 रन बनाए। Team India की ओर से हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 7 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, यजुवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट तथा रविंद्र जाडेजा ने 1 विकेट लिया।

BAN vs WI: परदेस में Bangladesh की दहाड़, वेस्टइंडीज को 3-0 से दी मात

पंत और हार्दिक की जोड़ी ने पलटा पासा

260 रनों के साघारण से स्कोर का पीछा करने उतरी Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने पहले टॉप 3 बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा, शिखर घवन और विराट कोहली को मात्र 37 रन पर ही गंवा दिया था। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाल ही रहे थे। लेकिन, गलत शॉर्ट खेलने के कारण सूर्यकुमार मात्र 16 रन बनाकर वापिस पवैलियन लौट गए। इस समय मैच और सीरीज टीम इंडिया के हाथ से फिसलती दिखाई दे रही थी। लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर धुआधार पारी खेली और टीम पर से दबाव हटाया।

Wrestling: सरिता मोर और अंतिम ने दिलाए भारत को दो गोल्ड मैडल

दोनों ने मिलकर Team India के लिए 115 गेंदों में 133 रन की विजय साझेदारी की। ऋषभ पंत ने नाबाद पारी खेलते हुए 113 गेंदों में सर्वाधिक 125 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन बनाए। पंत को इस शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक को पूरी सीरीज में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। England की ओर से रीस टॉपले ने 7 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here